• img-fluid

    ट्रीटमेंट से भी साफ नहीं हो पा रहा शिप्रा का पानी

  • April 11, 2022

    • पीएचई अभी भी कर रहा जल प्रदाय में उपयोग-गंभीर डेम का पानी के साथ मिलाकर दिया जा रहा

    उज्जैन। गुड़ी पड़वा के पहले अमावस्या स्नान हेतु शिप्रा में छोड़ा गया नर्मदा का पानी त्रिवेणी से रामघाट तक अभी भी रोककर रखा गया है। दूसरी ओर कान्ह नदी का पानी भी शिप्रा में मिल रहा है। पीएचई का दावा है कि ट्रीटमेंट के बाद जलप्रदाय में यह पानी उपयोग में लाया जा रहा है लेकिन नलों से कई क्षेत्रों में अभी भी गंदा पानी आने की शिकायतें आ रही है।



    गंभीर बाँध में अभी लगभग 990 एमसीएफटी के करीब जलस्तर शेष रह गया है। वर्तमान में नियमित जलप्रदाय किया जा रहा है। इसमें गंभीर के साथ-साथ शिप्रा नदी का पानी भी मिलाकर दिया जा रहा है। अमावस्या स्नान के लिए नर्मदा का जो पानी आया था उससे गऊघाट स्टॉप डेम पर तब शिप्रा का लेबल 16 फीट के लगभग था। पीएचई अधिकारियों ने कहा था कि शिप्रा के पानी को ट्रीटमेंट कर साफ कर लिया जाएगा और जल प्रदाय में इसका उपयोग हो सकेगा। लेकिन अधिकांश इलाकों में लोग शिकायत कर रहे हैं कि नलों से आ रहा पानी गंदा और बदबूदार कई बार जलप्रदाय हो रहा है। विभाग से जुड़े सूत्रों का कहना है कि कान्ह नदी के कारण शिप्रा का पानी इतना दूषित हो गया है कि ट्रीटमेंट करने के बाद भी साफ नहीं हो पा रहा है फिर भी इसे गंभीर के पानी के साथ मिलाकर जलप्रदाय में उपयोग किया जा रहा है।

    Share:

    18 वर्ष से अधिक आयु के 10 लाख से ज्यादा लोगों को लगना है Booster Dose

    Mon Apr 11 , 2022
    60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को फ्री में लगेगा इससे कम आयु के लोगों को चुकानी होगी कीमत उज्जैन। जिले में 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को वैक्सीन का पहला तथा दूसरा डोज लग चुका है। जिले में 14 लाख से अधिक लोग दोनों डोज लगवा चुके हैं। अब जिन नागरिकों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved