img-fluid

शिप्रा कई जगह पोखर बनी

December 25, 2021

उज्जैन। त्रिवेणी क्षेत्र में शिप्रा का जल स्तर लगातार कम हो रहा है। ब्रिज से शिप्रा की स्थिति ऐसी नजर आ रही है। नदी में पानी की कमी की वजह से कई जगह छोटे-छोटे टापू दिखाई देने लगे हैं। अभी दिसंबर का महीना खत्म भी नहीं हुआ है और शिप्रा संगम क्षेत्र में इस दशा में पहुँच गई है। उल्लेखनीय है कि पिछली बार शनिश्चरी अमावस्या के अवसर पर स्नान के लिए शिप्रा में नर्मदा का पानी छोड़ा गया था।


कान्ह नदी के कारण दूषित होने के बाद चार दिन पहले यह पानी बहाना पड़ा था। इसी के चलते आज शिप्रा त्रिवेणी क्षेत्र में उथली दिखाई देने लगी है। शिप्रा में लगातार बढ़ते प्रदूषण के कारण त्रिवेणी के अलावा चक्रतीर्थ क्षेत्र, भैरवगढ़ एवं मंगलनाथ क्षेत्र में भी शिप्रा का जल स्तर हमेशा कम रहता है।

महिदपुर के समीप बाईक दुर्घटना में एक की मौत
उज्जैन। कल शाम महिदपुर के समीप बाईकों की आपसी भिडंं़त में एक की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। महिदपुर थाना पुलिस ने बताया कि महू तुलसापुर आम रोड पर कल शाम को दो मोटरसायकलों की आमने-सामने की भिडं़त हो गई। दुर्घटना में बाईक सवार पवन जाट निवासी बोरखेड़ा पित्रामल घायल हो गया जबकि राजाराम पिता लालजी जाट की मौत हो गई। घायल ने बताया कि मृतक उसके चाचा हैं और वे ही बाईक चला रहे थे। सामने से अंधाधुंंध गति से आए दूसरे बाईक सवार ने उन्हें टक्कर दे मारी जिससे यह हादसा हो गया। पुलिस ने बाईक सवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Share:

New Launch: लो आ गया Huawei का नया लैपटॉप, मिलेंगे कमाल के फीचर्स, जानें कीमत

Sat Dec 25 , 2021
नई दिल्‍ली। इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Huawei ने अपने नए Huawei MateBook X Pro 2022 notebook को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। यह लैपटॉप 11 जनरेशन इंटेल कोर आई5 और इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर से लैस हैं और इनमें 16 जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज मिलती है। यह लैपटॉप Huawei MateBook X […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved