img-fluid

जय श्री महाकाल के नारों से गूंज उठा शिप्रा तट, नगर भ्रमण पर है बाबा महाकाल

August 21, 2023

उज्जैन। श्री महाकालेश्वर भगवान (Shri Mahakaleshwar Bhagwan) की श्रावण/भाद्रपद माह में निकलने वाली सवारी के क्रम में सातवीं सवारी (seventh ride) सोमवार नगर में धूमधाम से निकल रही है। आज बाबा के सात स्वरूपों के दर्शन होंगे। नागपंचमी का संयोग (Coincidence of Nag Panchami) होने से भक्तों की संख्या भी अधिक है। श्री महाकालेश्वर भगवान की सवारी निकलने के पूर्व श्री महाकालेश्वर मंदिर के सभामंडप में भगवान श्री चन्द्रमौौौलेश्वर का विधिवत पूजन-अर्चन किया गया। उसके पश्चात भगवान श्री चन्द्रमौलेश्वर पालकी में विराजित होकर नगर भ्रमण पर निकले। मंदिर के मुख्य द्वार पर सशस्त्र पुलिस बल के जवानों द्वारा पालकी में विराजित भगवान को सलामी दी गई।

शिप्रा तट रामघाट पर जैसे ही बाबा महाकाल की सवारी पहुंची, वैसे ही दत्त अखाड़ा क्षेत्र और रामघाट क्षेत्र पर बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए उमड़े लाखों श्रद्धालुओं ने बाबा की एक झलक देखने के साथ ही जय श्री महाकाल का उद्घोष किया। यहां पर बाबा महाकाल का मां शिप्रा के जल से पूजन अर्चन और आरती की गई और फिर सवारी यहीं से महाकाल मंदिर जाने के लिए फिर से शुरू हुई। महाकाल की सातवी सवारी में लाखों भक्त उमड़े हैं। जिन्होने भगवान श्री चन्द्रमोलेश्वर के पालकी मे दर्शन किए। सवारी मार्ग में स्थान-स्थान पर खडे श्रद्धालुओं ने जय श्री महाकाल के घोष के साथ उज्जैन नगरी के राजा भगवान श्री महाकालेश्वर पर पुष्पवर्षा की।


श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक एवं अपर कलेक्टर संदीप कुमार सोनी ने बताया कि श्री महाकालेश्वर भगवान की सप्तम सवारी परंपरा अनुसार आज नगर में धूमधाम से निकली। इस बार पालकी में श्री चन्द्रमौलेश्वर, हाथी पर श्री मनमहेश, गरूड़ रथ पर शिवतांडव, नन्दी रथ पर उमा महेश और डोल रथ पर होल्कर स्टेट के मुखारविंद ,श्री घटाटोप मुखोटा व श्री जटाशंकर मुखारविंद सम्मिलित हो रहे हैं।

सवारी परंपरागत मार्ग महाकाल चौराहा, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार और कहारवाडी से होती हुई रामघाट पहुंचेगी। जहां क्षिप्रा नदी के जल से भगवान का अभिषेक और पूजन-अर्चन किया जाएगा। इसके बाद सवारी रामानुजकोट, मोढ की धर्मशाला, कार्तिक चौक खाती का मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, ढाबा रोड, टंकी चौराहा, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार और गुदरी बाजार से होती हुई पुन: श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचेगी।

Share:

PM मोदी ने एक बार फिर की शिवराज सरकार की तारीफ, जानिए क्या बोले प्रधानमंत्री

Mon Aug 21 , 2023
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने एक बार फिर शिवराज सरकार की तारीफ (Praise of Shivraj government) की है। पीएम भोपाल (Bhopal) में आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़कर (connecting virtually) संबोधन दे रहे थे। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में पिछले तीन वर्षों में करीब 50 हजार शिक्षकों की भर्ती (Recruitment of 50 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved