• img-fluid

    CM बनने के लिए कांग्रेस के साथ गए… शिंदे का उद्धव पर निशाना

  • November 02, 2024

    डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मैंने उन्हें (उद्धव ठाकरे) को बहुत समझाया था. सीएम बनने के लिए वो कांग्रेस के साथ गए. बालासाहेब कहते थे कांग्रेस को दूर रखो. हमारी पार्टी का नुकसान हो रहा था इसलिए हमने महाराष्ट्र में सरकार पलट दी और महाराष्ट्र में शिवसेना-बीजेपी गठबंधन की सरकार बनाई.

    सीएम शिंदे ने कहा कि पिछली सरकार बालासाहेब के विचारों के खिलाफ थी. पार्टी में फूट का जिक्र करते हुए सीएम शिंदे ने कहा कि मैं महा विकास अघाड़ी सरकार का हिस्सा था, लेकिन जो सरकार बनी, वह बालासाहेब ठाकरे के आदर्शों के खिलाफ थी. उद्धव ठाकरे ने निजी हितों के कारण कांग्रेस के साथ गठबंधन किया, जो बालासाहेब कभी नहीं चाहते थे.

    शिवसेना कार्यकर्ता होने के नाते हमने पार्टी अनुशासन का पालन किया. हमने शिवसेना-भाजपा गठबंधन सरकार बनाने का प्रयास किया, लेकिन हम असफल रहे. हमारी पार्टी और कार्यकर्ताओं को नुकसान उठाना पड़ा. इसके बाद हमने महाराष्ट्र के लोगों की बात सुनने का फैसला किया. हमारी पार्टी खत्म होने की कगार पर चली गई थी इसलिए हमने सरकार पलट दी और BJP-शिवसेना के गठबंधन की सरकार बनाई.


    शिंदे ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि हमने 2 साल में जो काम किया है, उसकी सराहना खुद प्रधानमंत्री मोदी ने की. केंद्र और राज्य सरकार एक ही विचारधारा वाली सरकार है. इससे हमें बहुत फायदा हुआ है. मैं सीएम मतलब ‘कॉमन मैन’ समझता हूं’. महायुति की उपलब्धि का जिक्र करते हुए सीएम शिंदे ने कहा कि उनके शासन के दौरान महाराष्ट्र कई क्षेत्रों में शीर्ष पर रहा, चाहे जीडीपी हो, एफडीआई हो, जीएसटी हो या स्वच्छता. उन्होंने कहा कि केवल उनके शासन के दौरान राज्य ने 5 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया.

    वहीं, विपक्ष के आरोपों पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि विपक्ष को लग रहा था कि ये कठपुतलियां हैं. उन्हें ये नहीं पता था कि हम इतनी बड़ी योजनाएं चलाएंगे. इंडस्ट्री हम पर भरोसा करेगी. हमारी सरकार लोगों के लिए काम कर रही है. पिछली सरकार खुद के लिए काम करती थी. खुद की प्रॉपर्टी बनाने के लिए काम करती थी. इसके अलावा सीएम शिंदे ने और भी कई मसलों पर अपनी बात रखी. उन्होंने नवाब मलिक, बाबा सिद्दीकी की हत्या, शाइना एनसी को लेकर अरविंद सावंत की टिप्पणी, राज ठाकरे जैसे मुद्दों पर भी प्रतिक्रिया दी.

    Share:

    CM Eknath Shinde's strong attack on Uddhav, joined hands with Congress to become CM

    Sat Nov 2 , 2024
    Mumbai. Maharashtra Chief Minister Eknath Shinde has launched a scathing attack on former CM Uddhav Thackeray. He also spoke openly about the reason for the split in Shiv Sena. He said that when there was a Maha Vikas Aghadi (MVA) government in the state, I was also with them. That government was against the ideas […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved