• img-fluid

    शिवसेना भवन पर दावा नहीं ठोकेगा शिंदे गुट, उद्धव बोले- ठाकरे नाम नहीं चुराया जा सकता

  • February 20, 2023

    मुंबई: शिवसेना गंवाने के बाद महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे बीजेपी और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर हमलावर हैं. आज उन्होंने प्रेस-कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा. उद्धव ठाकरे ने कहा कि, “सुपारी देकर शिवसेना को खत्म करने की कोशिश की गई. अगर पार्टी का सिंबल चोरी हो गया तो ठाकरे नाम नहीं चुराया जा सकता है. शिवसेना बीजेपी के तलवे चाटने के लिए नहीं है. किसी को बाला साहेब के पुत्र के तौर पर सौभाग्य नहीं मिल सकता है.” वहीं यह भी जानकारी मिल रही है कि एकनाथ शिंदे गुट शिवसेना भवन पर दावा नहीं ठोकेगा.


    उद्धव ठाकरे ने कहा कि हिंदुत्व का बुरखा पहनकर अगर कोई घूम रहा है तो उसके खिलाफ राष्ट्रीय हिंदुत्व बनाकर हम जवाब देंगे. 2024 का चुनाव बीजेपी के लिए आखरी चुनाव हो सकता है. उद्धव ठाकरे ने कहा कि मेरा सब कुछ छीन गया है. हमारी पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह छिन गया है, लेकिन ठाकरे नाम छीन नहीं सकता. चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ हमने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है, कल से सुनवाई शुरू होगी.

    शरद, नीतीश और ममता ने मुझे फोन किया- उद्धव
    उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैंने चुनाव आयोग से गुहार लगाई थी कि सुप्रीम कोर्ट में निलंबित विधायकों का मामला है और जब तक फैसला नहीं आ जाता, अपना फैसला मत सुनाइए, लेकिन चुनाव आयोग ने मेरी नहीं, बल्कि बीजेपी की सुनी. उद्धव ठाकरे ने कहा कि चुनाव आयोग का सिर्फ पार्टियों के सिंबल पर नियंत्रण है. ईसी पैनल भंग किया जाए, मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है. मुझे शरद पवार, नीतीश कुमार और ममता बनर्जी के फोन आए हैं.

    Share:

    रूद्राक्ष महोत्सव: श्रद्धालुओं के लौटने का जनसैलाब रेलवे के लिए बना परेशानी

    Mon Feb 20 , 2023
    हजारों की घर वापसी के लिये रेलवे चला रहा स्पेशल ट्रेनें सीहोर। रूद्राक्ष महोत्सव में श्रद्धालुओ के लौटने का सिलसिला तीन दिन से लगातार जारी है। सात दिनों के कथा एवं रूद्राक्ष लेने आए यात्रियों को शुरू दिन हुई अव्यवस्था और भगदड़ के कारण निराश होकर वापिस लौटना पड़ रहा है। अनेकानेक श्रद्धालु रूद्राक्ष लेने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved