• img-fluid

    शिमला में इस सीजन की सबसे भारी बर्फबारी

  • January 23, 2022


    शिमला । हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की राजधानी शिमला (Shimla) में रविवार को सीजन (Season) की सबसे भारी बर्फबारी (Heaviest Snowfall ) हुई, जिससे सड़क पर संपर्क टूट गया, लेकिन पर्यटक एक-दूसरे पर बर्फ के गोले फेंककर खूब मस्ती करते नजर आए।


    मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘शनिवार शाम से शिमला और उसके आसपास के इलाकों में बर्फबारी हो रही है।’ कुफरी और नारकंडा जैसे आस-पास के स्थानों में भी बर्फबारी हुई, जिससे गंतव्य और ज्यादा खूबसूरत हो गए। जैसे ही बर्फबारी की खबर फैली, वैसे ही पर्यटक इमारतों की शाही भव्यता के लिए मशहूर रिसॉर्ट में आ गए, जो कभी सत्ता के संस्थान थे, जब यह शहर ब्रिटिश भारत की ग्रीष्मकालीन राजधानी था।

    शिमला में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जहां 20 सेमी से ज्यादा बर्फबारी दर्ज की गई, जबकि कुफरी में 62 सेमी बर्फबारी दर्ज की गई। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि शिमला में दो-तीन दिनों तक बर्फीला नजारा ऐसा ही   रहेगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि शिमला जिले के अधिकांश ऊपरी इलाकों जैसे जुब्बल, नारकंडा और खरापाथर में हल्की से भारी बर्फबारी हुई।

    अधिकारी ने कहा, “लाहौल-स्पीति, चंबा, कुल्लू, किन्नौर और शिमला जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से भारी बर्फबारी हो रही है।” सुरम्य पर्यटन स्थल मनाली में 8 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई, जबकि चंबा जिले के डलहौजी में 62 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई।मौसम विभाग ने सोमवार तक राज्य में और बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है।

    राज्य की राजधानी से 250 किलोमीटर दूर कल्पा और लाहौल एवं स्पीति जिले के केलांग में बर्फबारी हुई। इन शहरों में रात का तापमान गिरकर माइनस 2.4 डिग्री और माइनस 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।राज्य के निचले इलाकों जैसे धर्मशाला, पालमपुर, सोलन, नाहन, बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर और मंडी कस्बों में बारिश हुई, जिससे तापमान में काफी गिरावट आई।

    Share:

    इम्यूनिटी बढ़ाने में बेहद कारगर है ये विटामिन और मिनरल, बीमारियों से रहेंगे कोसो दूर

    Sun Jan 23 , 2022
    शरीर को स्वस्थ रखने और बीमारियों के जोखिम को कम करने के लिए विटामिन और मिनरल / खनिज (Vitamins and minerals) काफी जरूरी होते हैं. ये शरीर में हड्डियों-मांसपेशियों-त्वचा का विकास करते हैं, कोशिकाओं की मरम्मत करते हैं और इम्यूनिटी को भी मजबूत बनाए रखते हैं. आमतौर पर शरीर विटामिन और मिनरल्स काफी कम मात्रा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved