• img-fluid

    शिमला मस्जिद विवादः नेरवा में गरजीं करणी सेना, कमल गौतम ने दिया ‘RTT’ का नारा

  • September 19, 2024

    शिमला: हिमाचल प्रदेश के शिमला (Shimla) की संजौली मस्जिद (Sanjauli Masjid) से जुड़ा विवाद (Controversy) रह-रह कर उठ रहा है. अब इस मामले में शिमला के नेरवा में करणी सेना ने प्रदर्शन किया है. इस दौरान करणी सेना (Karni Sena) के कार्यकर्ताओं ने नेरवा बाजार में रैली निकाली और विरोध में नारेबाजी की. करीब 2 घंटे तक करणी सेना के समर्थकों ने बाजार में जुलूस निकाला और जोरदार नारेबाजी की. वहीं, पुलिस (Police) की तरफ से भी सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे.

    जानकारी के अनुसार, संजौली मस्जिद में अवैध निर्माण के विरोध में शिमला से 100 किमी नेरवा में करणी सेना गुरुवार को प्रदर्शन का ऐलान किया था. इस दौरान बड़ी संख्या में करणी सेना और हिंदू जागरण मंच के नेता और समर्थक नेरवा पहुंचे. संजौली मस्जिद मामले में प्रदर्शन के चलते हिंदू जागरण मंच के नेता कमल गौतम पर केस दर्ज किया गया है और ऐसे में वह भी नेरवा पहुंचे थे.


    प्रदर्शन के दौरान कमल गौतम ने कहा कि संजौली में बड़ा प्रदर्शन हुआ था और एक मांग की थी कि ये जो अवैध रूप से प्रवासी आ रहे हैं, उन पर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही अवैध ढांचों पर भी कार्रवाई की जाएगी. लेकिन प्रदेश सरकार ने हमारे बुजुर्ग, महिलाओं के अलावा, युवाओं पर लाठियां भांजी हैं. उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार की तरफ से भांजी गई लाठियां, सरकार के ताबूत पर अंतिम कील होगी. साथ ही हिंदू समाज पूरी तरह से जवाब देंगे. कमल गौतम ने कहा कि हिंदू होने के नाते हम सब का अपनी देव भूमि के लिए कर्तव्य बनता है. ये नेरवा और चौपाल की कहानी नहीं है और अवैध घसपैठिया हर जगह घुस आए हैं.

    इस दौरान कमल गौतम ने आरटीटी का नारा भी दिया. इसके तहत उन्होंने कहा कि ‘R’ का मतलब रोको और ‘T’ का मतलब टोको, लेकिन तीसरे ‘T’ का मतलब वह नहीं बताएंगे, आप खुद समझकार हैं. कमल गौतम ने कहा कि स्थानीय मुस्लमानों से उनका कोई बैर नहीं है. लेकिन अगर वह बाहरियों को पनाह देंगे तो फिर गेहूं के साथ घुन भी पिस जाएगा. उन्होंने कहा कि यह लड़ाई किसी धर्म के खिलाफ नहीं है. यह हिमाचल की लड़ाई है.

    Share:

    JDU महिला सेल की जिला अध्यक्ष से मारपीट, बदमाशों ने चप्पल की माला पहनाकर घुमाया

    Thu Sep 19 , 2024
    सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया में JDU महिला सेल की जिला अध्यक्ष कामिनी पटेल की सरेआम पिटाई की गई है. महिला जिला अध्यक्ष को चप्पल की माला पहनकर भी घुमाया गया है. महिला को इतना पीटा गया है कि वह बोलने की हालत में नहीं है. महिला सेल की जिला अध्यक्ष को इलाज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved