शिमला: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के शिमला (Shimla) के संजौली (Sanjauli) में मस्जिद विवाद (Mosque controversy) को अब नगर निगम (Municipal council) के पास नई मांग की गई है. मस्जिद कमेटी ने नगर निगम आयुक्त के पास गुरुवार को मैमोरेंडम फाइल किया है. ऐसे में अब नगर निगम फैसला लेगा कि मस्जिद के अवैध हिस्से को सील किया गया जाएगा या नहीं.
दरअसल, शुक्रवार को मस्जिद कमेटी के मैंबर मुफ्ती मुहम्मद शफी कासमी ने शिमला नगर निगम आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपा. कमेटी ने ज्ञापन के जरिये मांग की कि मस्जिद में हुए अवैध निर्माण वाले हिस्से को सील किया जाए और कमेटी उसे खुद ही गिरा देगी.
मस्जिद कमेटी ने पत्र में लिखा, अगर प्रशासन की जांच में मस्जिद में अवैध निर्माण हुआ पाया गया तो आदेशानुसार मस्जिद कमेटी खुद ही विवादित हिस्से को गिराना चाहती है. मुफ्ती मुहम्मद शफी कासमी ने कहा कि दुनिया में सभी को एकदूसरे की जरूरत होती है और शहर में माहौल शांति पूर्वक बना रहा, इसलिए निगम के पास ज्ञापन सौंपा गया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved