शिमला (Shimla)। तीन दिन से लापता अमेरिकी नागरिक (Missing American citizen) का शव रविवार को हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के लाहौल-स्पीति जिले (Lahaul-Spiti district) में की और ताशीगंग के बीच एक खड्ड से बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि ट्रेवर बोकस्टाहलर (31) गुरुवार को स्पीति घाटी (Spiti Valley) की अपनी यात्रा के दौरान लापता हो गए थे। इसके बाद एक खोज दल का गठन किया गया।
टीम ने काजा के विभिन्न इलाकों में तलाशी की और ताशीगंग के पास एक सुनसान इलाके के पास ट्रेवर द्वारा किराए पर ली गई मोटरसाइकिल बरामद की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। एक दिन बाद सेना की डोगरा रेजिमेंट की सहायता से एक ड्रोन ने शुक्रवार को की और ताशीगंग के बीच एक गहरी खाई में फंसे एक पैराशूट की पहचान की।
लाहौल-स्पीति के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मयंक चौधरी ने कहा कि पुलिस को संदेह है कि पैराशूट ट्रेवर का था, जो बेस जंपर था। इसके बाद ऐसे बचाव कार्यों और प्रतिकूल परिस्थितियों में प्रशिक्षित भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीमों को तैनात किया गया और ट्रेवर के शव को तलाश कर लिा गया। पुलिस ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह एक दुर्घटना प्रतीत होती है।
गृह मंत्री अमित शाह ने की आईटीबीपी की सराहना
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को पर्वतीय युद्ध में प्रशिक्षित आईटीबीपी के जवानों की सराहना की, जिन्होंने रविवार को हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में दुर्घटनाग्रस्त हुए एक अमेरिकी पैराग्लाइडर का शव बरामद किया। मंत्री ने एक एक्स पोस्ट में कहा कि उन्हें बहादुर हिमवीरों पर गर्व है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved