img-fluid

शिल्पी राज और माही का नया गीत ‘जीजा जी शक बा’ मचा रहा धमाल

November 12, 2022

मुंबई।भोजपुरी (Bhojpuri) की ट्रेंडिंग स्टार सिंगर शिल्पी राज (Singer Shilpi Raj) अपनी बेहतरीन गायिकी के लिए जानी जाती हैं। उनका जब भी कोई गाना आता है तो वह तुरंत वायरल हो जाता है। वही आज कल भोजपुरी इंडस्ट्री में सुपरसिंगर राकेश तिवारी (Supersinger Rakesh Tiwari in Bhojpuri industry) की जादुई आवाज की भी धूम मची है। ऐसे में अगर दोनों सिंगर का गाना एक साथ आ जाये तो सोने पे सुहागा वाली बात होगी।

जी हां आपने सही सुना है वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से शिल्पी राज और राकेश तिवारी का एक नया वीडियो सॉन्ग रिलीज किया गया है, जिसके बोल ‘’जीजा जी शक बा’’ है। इसमें भोजपुरी सिनेमा जगत की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने अपनी दिलकश अदाएं दिखाई हैं। इसमें उनकी खूबसूरती फैंस को काफी पसंद आ रही है।



लिंकः https://youtu.be/lwoczE0kzmA

भोजपुरी गाना ‘’जीजा जी शक बा’’ के वीडियो को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल की ओर से जारी किया गया है। शिल्पी राज के इस गाने की शूटिंग बेहद ही रमणीय लोकेशन पर की गई है। जहां शिल्पी राज और राकेश तिवारी ने अपनी आवाज से इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है तो वही माही ने फैंस को अपनी अदाओं से दीवाना बना दिया है।

गाने में राकेश तिवारी की आवाज पर गोल्डी जायसवाल माही से कहते हैं कि चढ़ालवा तिलक जाईया से भाव खातारे साली जी तहिया से तोहका दुल्हन बनाइब हम लेके भाग जाईब हम के हमरो को हक़ बा। इसके बाद शिल्पी की आवाज पर माही अपने जीजा को कहती हैं कि पीछा छोड़ दे जीजा जी दिदिया को शक बा।

जैसे कि हमने पहले भी माही और गोल्डी की जोड़ी को कई गानों में देखा है और दोनों की केमेस्ट्री हमेशा से ही दर्शकों को पसंद आई है अब इस गाने में भी इस जोड़ी को दर्शक पसंद कर रहे हैं।

‘जीजा जी शक बा’ गाने को राकेश तिवारी और शिल्पी राज ने गाया है। इनके लिरिक्स सूरज बेदर्दी ने लिखे हैं। म्यूजिक रतन बाबा ने दिया है। निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इसका निर्देशन भोजपुरिया ने किया है। वही इसकी कोरियोग्राफी गोल्डी जायसवाल और बॉबी जैक्सन ने किया है। एडिट पंकज सॉ और डीआई रोहित ने किया है।

Share:

केरल की सत्य पर बन रही वेब सिरीज ‘नीलिमा‘

Sat Nov 12 , 2022
लखनऊ। केरल की सत्य घटना (true incident of kerala) पर बन रही वेब सिरीज ‘नीलिमा‘ (in the blue) का शुक्रवार को ऑडिशन हुआ। गोमती नगर, विभूतिखण्ड (block) में हो रहे ऑडिशन के लिए पहले दिन लगभग 50 कलाकार आए। वेब सिरीज का निर्माण प्रणाम टीवी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड (Pranam TV Network Pvt Ltd) के बैनरतले […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved