मुंबई। सावन के महीने (month of savan) में भोजपुरी जगत से कावड़ियों (Kavadis) का उत्साह बढ़ाने के लिए एक से बढ़कर एक बोलबम सॉन्ग रिलीज किये जा रहे हैं। इन भोजपुरी के कांवड़ गीतों (kanwar songs of bhojpuri) की खूब धूम बोलबम के रास्ते में देखी जा सकती है। ऐसे में भोजपुरी सिंगर नवरत्न पांडेय और सुरों की मल्लिका शिल्पी राज का एक गीत ‘चूड़ी हरियरका पसंद पड़ेला’ रिलीज किया गया है जो यूट्यूब पर जमकर वायरल हो रहा है। ये सॉन्ग वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर देख और सुना जा सकता है।
इस गाने के बोल बेहद प्यारे हैं। इस गाने के वीडियो में नवरत्न पांडेय के साथ अभिनेत्री चांदनी नजर आ रही हैं। दोनों का डांस और अंदाज भोले के भक्तों को अपना दीवाना बना रहा है। नवरत्न पांडेय, चांदनी और शिल्पी राज का गाना ‘चूड़ी हरियरका पसंद पडेला’ के बोल अर्जुन शर्मा ने लिखे हैं और इसका संगीत आर्या शर्मा ने दिया है। इस गाने के वीडियो के डायरेक्टर आर्यन देव हैं जबकि वीडियो को कोरियोग्राफ सिंटू मेहता ने किया है। इसके असिस्टेंट डायरेक्टर रवि राठौर हैं।
काफी समय से चर्चा में बनी हुई बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ,नीना गुप्ता और साउथ फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की आगामी फिल्म ‘गुडबाय’ (Goodbye) की रिलीज डेट मेकर्स ने तय कर दी है। मेकर्स ने शनिवार को फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा करते हुए बताया है कि यह फिल्म […]