मुंबई। टीवी जगत की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde Birthday) का आज जन्मदिन है. एक्ट्रेस आज 44 साल की हो गई हैं. अपने करियर में एक्ट्रेस ने कई तरह के रोल निभाए लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा सफलता ‘भाभी जी घर पर हैं’ (Bhabhi Ji Ghar Par Hai!) में अहम किरदार निभाने के बाद मिली. सीरियरल में अंगूरी भाभी बन लोगों को मनोरंजन करने वाली शिल्पा आज भी सिंगल हैं.
शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) आज भी भले ही सिंगल हों, लेकिन किसी वक्त में उनकी शादी होने वाली थी, वो भी सात फेरे लेने वाली थीं, लेकिन ऐन मौके पर उन्होंने इस रिश्ते को तोड़ आगे बढ़ने का फैसला लिया. शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) को अपने को-एक्टर रोमित राज से प्यार हो गया था. दोनों ने सीरियल मायका में एक-साथ काम किया था. दोनों का प्यार परवान चढ़ा और फिर इन्होंने हमेशा के लिए एक होने का फैसला लिया. शादी की जगह और तारीख तय कर ली गई. जगह थी गोवा और तारीख थी 29 नवंबर 2009. लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ जो यह रिश्ता टूट गया. शादी की तारीख सामने आने के बावजूद दोनों की राहें जुदा हो गई.
शिल्पा (Shilpa Shinde) ने इस शादी तोड़ने के पीछे की असली वजह 7 साल बाद साल 2016 में दिए एक इंटरव्यू में बताई थी. शिल्पा (Shilpa Shinde) ने कहा था- करवाचौथ के दो दिन पहले उन्हें एहसास हुआ कि रोमित एक एडजस्टिंग पति साबित नहीं हो सकते. दरअसल, शिल्पा (Shilpa Shinde) ने रोमित को अपनी परेशानी बताई थी लेकिन रोमित ने शिल्पा की परेशानी समझे बगैर उनकी फैमिली की बेइज्जती की थी. आखिरकार, शिल्पा ने तय कर लिया कि वो अब रोमित से शादी नहीं करेंगी और उन्होंने इस रिश्ते को खत्म कर दिया.
‘बिग बॉस 11’ की विनर(Big Boss 11 Winner) शिल्पा (Shilpa Shinde) का नाम ‘भाभीजी घर पर है’ (Bhabi Ji Ghar Par Hai!) शो को लेकर भी चर्चा में रहा. उनकी दमदार एक्टिंग की बदौलत उनके लाखों फैंस बन गए थे लेकिन शो के मेकर्स के साथ चलते विवाद की वजह से शिल्पा को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. वहीं, उन्होंने शो के मेकर संजय कोहली पर यौन शोषण का आरोप भी लगाया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved