मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर फैमिली वीडियोज फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं। अब शिल्पा ने बेटे विआन का स्कूल प्रोजेक्ट के लिए बनाया हुआ एक एनिमेटेड वीडियो शेयर किया है, जिसे बहुत पसंद किया जा रहा है। खास बात यह है कि विआन ने यह वीडियो सोनू सूद पर बनाया है जो कोरोना काल में लोगों की आगे बढ़कर मदद कर रहे हैं।
https://www.instagram.com/tv/CGCfWUTh9Y8/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
शिल्पा शेट्टी ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘विआन का स्कूल प्रॉजेक्ट एक सच्चे हीरो सोनू सूद को समर्पित है। बच्चों के आसपास जो कुछ होता है उस पर वे बहुत गौर करते हैं। विआन का स्कूल प्रॉजेक्ट देखकर यह बात समझ में आती है। प्रोजेक्ट का टॉपिक उन लोगों के बारे में था जो बदलाव लाए हैं। बीते महीनों में जो कुछ हुआ वह देख रहा था और तारीफ कर रहा था कि मेरे दोस्त सोनू सूद कैसे निस्वार्थ भाव से जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं।’
एक्ट्रेस ने सोनू सूद की तारीफ में आगे लिखा, ‘जिस वक्त लोग डरकर घरों में हैं उस समय उन्होंने दूसरों के दर्द को समझा और उनकी मदद की। उन्होंने प्रवासी मजदूरों की जिस तरह से सेवा की, वह विआन के मन में बस गया। इसलिए उसने अपने एनिमेटेड वीडियो पर काम किया जिसका कॉन्सेप्ट, डबिंग, एडिटिंग, राइटिंग सब उसने की है। मुझे आप सबके साथ यह शेयर करके काफी खुशी हो रही है। यह एक प्राउड मॉमी मोमेंट है। (याद रहे कि वह सिर्फ 8 साल का है) सोनू ये आपके लिए।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved