img-fluid

पति राज कुंद्रा के साथ ट्रोल हुईं Shilpa Shetty, जानिए वजह

October 16, 2023

मुंबई (Mumbai)। अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (actress shilpa shetty) ने 90 के दशक में कई लोकप्रिय फिल्मों में काम किया है। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनके पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) इस वक्त चर्चा में हैं। अब राज कुंद्रा (Raj Kundra) पर ‘यूटी69’ फिल्म 03 नवंबर को स्क्रीन पर आएगी। इस फिल्म में राज कुंद्रा मुख्य भूमिका निभाएंगे।।

अब हाल ही में कुंद्रा कपल का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पति राज कुंद्रा के साथ-साथ शिल्पा शेट्टी भी चेहरे पर मास्क लगाए नजर आ रही हैं। शिल्पा ने पति की तरह ब्लैक मास्क पहना था।



शिल्पा और राज कुंद्रा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पैपराजी की डिमांड के बाद आखिरकार शिल्पा ने इसमें अपना चेहरा दिखाया। एक्ट्रेस के इस वीडियो पर कई कमेंट्स कर नेटिजन्स ने शिल्पा शेट्टी को ट्रोल किया है। “जब आप गलत काम करते हैं, तो चेहरा छिपाने का समय आ जाता है”, “अब शिल्पा शेट्टी भी पति की तरह व्यवहार कर रही हैं”, “अब दोनों एक साथ अपना चेहरा छिपा रहे हैं, वाह क्या जोड़ी है”, “उनके घर एक अलग अलमारी होगी मास्क के लिए”, “शिल्पा अपने पति के गलत कामों का समर्थन करती हैं।”

 

 

Share:

बुझो तो जाने — आज की पहेली

Mon Oct 16 , 2023
16 अक्टूबर 2023 1. पगरी में भी, गगरी में भी, और तुम्हारी नगरी में भी । कच्चा खाओ, पक्का खाओ शीश में मेरा तेल लगाओ । उत्तर …..नारियल 2. लाल घोड़ा रुका रहे, काला घोड़ा भाग जाए, बताओ कौन? उत्तर …..आग और धुंआ 3. वह पाले नहीं भैंस, ना गाय, फिर भी दूध मलाई हीं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved