img-fluid

Shilpa Shetty ने लिया Raj Kundra से डिवोर्स का फैसला? सोशल मीडिया किया ये पोस्‍ट

September 19, 2021

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) इन दिनों पोर्नोग्राफी मामले (pornography cases) में जेल में कैद हैं. बीते दिनों उनके इस मामले पर कोर्ट में 1500 पेज की चार्टशीट दायर की गई है. जिसमें शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का बयान भी मौजूद है. अब इसके बाद शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की एक पोस्ट ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है. इस पोस्ट को लोग शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का तलाक (Divorce) के फैसले का इशारा मान रहे हैं.
दरअसल, शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने शुक्रवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक मोटिवेशनल किताब का पेज शेयर किया है. इस पेज में ‘बुरे फैसलों’ पर एक विचार नजर आ रहा है. इतना ही नहीं इसमें ‘बुरे फैसले’ के साथ एक और शब्द पर बात की गई है, वो है ‘ब्रांड न्यू एंडिंग’. इस एंडिंग शब्द पर उनके फैंस की निगाह टिक गई है.


शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने जो किताब का पेज अपलोड किया है, उसका टाइटल ‘न्यू एंडिंग्स’ है, इसमें लिखा है, ‘हम अपने द्वारा किए गए बुरे फैसलों, हमने जो गलतियां की हैं, जिन दोस्तों को हमने चोट पहुंचाई है, उनका विश्लेषण करने में बहुत समय लगा सकते हैं. यदि केवल हम ज्यादा स्मार्ट, जायदा धैर्यवान या सिर्फ अच्छे होते. हम अतीत को नहीं बदल सकते, चाहे हम उसका कितना ही विश्लेषण कर लें.’
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) द्वारा शेयर किए इस पेज में आगे लिखा है, ‘लेकिन हम नए तरीकों से आगे बढ़ सकते हैं, बेहतर निर्णय ले सकते हैं, पुरानी गलतियों से बच सकते हैं और अपने आसपास के लोगों के लिए अच्छे बन सकते हैं. हमारे पास खुद को फिर से खोजने या फिर से बदलने के कई अवसर हैं. मुझे उन चीजों से डिफाइन करने की जरूरत नहीं है जो मैंने अतीत में की हैं. मैं फ्यूचर को अपने मुताबिक बना सकती हूं.’ बता दें कि इस पोस्ट में शिल्पा शेट्टी ने अपनी तरफ से कोई कैप्शन नहीं डाला है. बस उन्होंने इसे शेयर करते हुए एक रेड हार्ट का स्टिकर लगाया है.
अब इस पोस्ट में लिखी बातों में जहां भविष्य बदलने की बात सामने आई तो सोशल मीडिया यूजर्स ने शिल्पा शेट्टी के तलाक के फैसले के कयास लगाने शुरू कर दिए हैं. यह पोस्ट अब कई फैन पेज पर नजर आ रही है जहां यह दावा किया जा रहा है कि शिल्पा अपने पति राज से तलाक लेने वाली हैं. हालांकि अब तक इस बारे में शिल्पा ने कोई बात नहीं कही है.

Share:

जांच में खुलासा: Sonu Sood के लिए फर्जी बिल बनवाती थी ये कंपनियां, चपरासियों को तक बनाया डायरेक्‍टर

Sun Sep 19 , 2021
कानपुर। कानपुर में फर्जी इनवॉइस जारी करने वाली कंपनी रिच ग्रुप (rich group)और रिच उद्योग (rich industry) के मालिकों ने अपने कई चपरासियों को बोगस कंपनियों का डायरेक्टर बना रखा (Appointed peons as directors of bogus companies) था। इस बात का खुलासा आयकर विभाग(Income tax department) की संयुक्त टीमों के छापों के बाद चल रही […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved