• img-fluid

    आईपीएल से बाहर किए जाने पर टूटा शिखर धवन का दिल, फैंस भी हुए इमोशनल

  • December 05, 2021

    IPL: आईपीएल 2022 के शुरू होने से पहले मेगा ऑक्शन (mega auction) होगा. दिल्ली कैपिटल्स ने अपने सबसे दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को ही ड्रॉप कर दिया. दिल्ली (Delhi) से बाहर होने पर खुद धवन भी इमोशनल हो गए. धवन दुनिया के सबसे बेहतरीन ओपनर्स (openers) में से एक हैं.वीडियो के कैप्शन में धवन ने लिखा, ‘थैंक यू दिल्ली कैपिटल्स’.

    शिखर धवन का दिल टूटा
    दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम से शिखर धवन को जैसे ही ड्ऱॉप किया सभी क्रिकेट फैंस और बड़े-बड़े दिग्गज चौंक गए. दिल्ली से बाहर किए जाने के बाद अपने सोशल मीडिया (social media) पर धवन ने भी एक वीडियो पोस्ट (Post) किया. इस वीडियो के कैप्शन में धवन ने लिखा, ‘थैंक यू दिल्ली कैपिटल्स’. इस वीडियो में धवन ने दिल्ली कैपिटल्स के साथ अपनी कुछ फोटोज को शेयर कर खास पलों को याद किया है.


    फैंस भी हुए इमोशनल
    धवन के इस पोस्ट के बाद उनके फैंस भी काफी निराश हो गए हैं. धवन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फैंस लगातार धवन को लेकर उनकी इस वीडियो पर कमेंट्स कर रहे हैं. वहीं दूसरी आईपीएल (IPL) टीमों के फैंस भी धवन से कह रहे हैं कि वो पंजाब या आरसीबी की ओर से खेलें. बता दें कि धवन लंबे समय से दिल्ली के साथ जुड़े हुए हैं. ऐसे में टीम के उनके बाहर जाने से सभी फैंस आहत हैं.

    दिल्ली ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन
    दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी रिटेंशन लिस्ट में चार खिलाड़ियों को रिटेन किया. इस लिस्ट में दिल्ली ने सबसे पहले कप्तान ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ, एनरिच नॉखिया और अक्षर पटेल को रिटेन किया है. वहीं धवन के अलावा दिल्ली ने कागिसो रबाड़ा और मार्कस स्टोइनिस जैसे खिलाड़ियों को भी रिटेन नहीं किया. वहीं श्रेयस अय्यर ने इस टीम का साथ छोड़ने का फैसला पहले ही कर लिया था.

     

    Share:

    नगालैंड के मोन जिले में 14 लोगों की मौत, सुरक्षाबलों ने उग्रवादी समझकर मार दी गोली

    Sun Dec 5 , 2021
    नगालैंड: (Nagaland) के मोन जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। सुरक्षाबलों (security forces) ने ग्रामीणों को उग्रवादी समझकर उन पर गोलियां चला दीं, जिसमें कम से कम 13 ग्रामीणों की मौत हो गई, जबकि 11 अन्य घायल बताए जा रहे हैं। घटना के बाद मुख्यमंत्री नेफियू रियो (CM Neiphiu Rio) ने शांति की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved