नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम आगामी एशियाई खेलों में हिस्सा लेगी। युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में टीम का चयन हो चुका है। पहले कहा जा रहा था कि अनुभवी खिलाड़ी शिखर धवन को कप्तानी सौंपी जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। यहां तक कि उन्हें टीम में भी नहीं रखा गया। धवन को इस बात का दुख है कि उन्हें मौका नहीं मिला। टीम में चयन नहीं होने पर वह हैरान रह गए थे। हालांकि, उन्होंने कहा कि वह वापसी के लिए अभी भी तैयारी कर रहे हैं।
37 वर्षीय धवन ने 10 महीने पहले कप्तानी की भूमिका निभाई थी, लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें इस बार नहीं चुना और ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तान नियुक्त किया। धवन ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा, ”जब मेरा नाम एशियाई खेलों के लिए टीम में नहीं था, तो मैं थोड़ा चौंक गया था। तब मुझे ऐसा लगा कि वह कुछ अलग सोच रहे हैं। आपको बस इसे स्वीकार करना होगा। मुझे इस बात की खुशी है कि ऋतुराज टीम का नेतृत्व करेंगे। सभी युवा लड़के हैं और मुझे यकीन है कि वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे।”
बांग्लादेश सीरीज के बाद हुए थे बाहर
शुभमन गिल शीर्ष बल्लेबाजी क्रम में रोहित शर्मा के साथ जुड़ गए हैं तो ऐसा लगता है कि भारतीय टीम अब धवन को पीछे छोड़ चुकी है। धवन दिसंबर 2022 में बांग्लादेश दौरे के बाद से वनडे टीम से बाहर किए जाने तक वनडे फॉर्मेट के खिलाड़ी बन गए थे। पिछले दशक में भारत के शीर्ष वनडे बल्लेबाजों में शुमार धवन ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि भविष्य में क्या होगा लेकिन अगर कोई मौका मिलता है तो वह इसके लिए तैयार रहेंगे।
वापसी के लिए खुद को फिट रखा है: धवन
धवन ने कहा, ”मैं निश्चित रूप से वापसी के लिए तैयार रहूंगा। मैंने इसी कारण खुद को फिट रखा है। हमेशा मौका रहता है, भले ही एक प्रतिशत हो या फिर 20 प्रतिशत। मुझे अब भी ट्रेनिंग में मजा आता है और मुझे खेल में आनंद मिलता है। ये चीजें मेरे नियंत्रण में हैं। जो भी फैसला हुआ, मैं उसका सम्मान करता हूं।” धवन अब भी केंद्रीय अनुबंधित क्रिकेटर हैं और काफी समय नेशनल क्रिकेट एकेडमी में बिताते हैं।
एशियाई खेलों के लिए पुरुष टीम : ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved