नई दिल्ली। आईपीएल 2021 के पहले फेज में शिखर धवन ने कमाल की बल्लेबाजी की थी और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शामिल थे। इसके बावजूद उन्हें भारत की टी-20 टीम में जगह नहीं मिली थी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उन्हें मौका मिला था और वनडे सीरीज में उन्होंने प्रभावित भी किया था, लेकिन श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में वो नहीं खेले।
इसी साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए भी धवन भारतीय टीम के प्लान में शामिल नहीं है, लेकिन आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करके धवन टीम इंडिया में जगह बनाना चाहते हैं। 36 साल के धवन लंबे समय तक टीम इंडिया के प्लान में शामिल नहीं हैं, लेकिन 2022 टी-20 विश्व कप और 2023 वनडे विश्व कप में वो भारत के लिए खेल सकते हैं।
क्या है धवन का प्लान
टी-20 विश्व कप को लेकर अपने प्लान के बारे में बात करते हुए धवन ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा “टी-20 विश्व कप आ रहा है। मुझे पता है कि अगर आईपीएल में मैं अच्छा करता हूं तो मैं टीम में जगह बना सकता हूं। मैं पूरी तरह से प्रक्रिया में यकीन करने वाला व्यक्ति हूं। मैं लक्ष्य नहीं तय करता। जब तक मैं अपने खेल का मजा ले रहा हूं, यह मेरे लिए सबसे बेहतर तरीके से काम करता है। मैं इसी स्थिति में हूं। इसलिए मैं यह तय करना चाहता हूं कि मेरी तैयारी मजबूत हो और मैं वो सब कुछ अपने आप हासिल कर लूंगा, जो मैं चाहता हूं। शायद मैं कर पाऊं या न कर पाऊं। यह समय बताएगा, लेकिन मैं इन चीजों को अपने ऊपर हावी नहीं होने दूंगा।”
अब पंजाब के लिए खेलेंगे धवन
शिखर धवन को मेगा ऑक्शन से पहले दिल्ली की टीम ने रिटेन नहीं किया था। उन्होंने पिछले दो सीजन में 618 और 587 रन बनाए थे, लेकिन उन्हें दिल्ली की टीम ने अलग करने का फैसला किया। इसके बाद पंजाब की टीम ने नीलामी ने उन्हें 8.25 करोड़ में खरीदा। अब धवन पंजाब के लिए पारी की शुरुआत करेंगे।
इस पर शिखर ने कहा “मैं पंजाब किंग्स का हिस्सा बनकर खुश हूं। मैं एक पंजाबी लड़का हूं, इसलिए पहले ही हमारे संबंध मजबूत हैं। दिल्ली की तरह पंजाब भी घर की तरह ही है। मैं पंजाबी गानों का बहुत बड़ा फैन रहा हूं। पंजाबी परिवार से होने के कारण मुझे पंजाबी भाषा भी आती है। मुझे लगता है कि फैंस के साथ भी मेरा जुड़ाव पहले से है। इसके साथ ही मेरे पास और मेरी टीम के पास आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने का बेहतरीन मौका है। हमारे पास एक संतुलित टीम है और हमारे लिए यह सीजन शानदार रहने वाला है।”
बीसीसीआई के सी ग्रेड में शामिल हैं धवन
धवन भारत की टी-20 और टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं। इस वजह से बीसीसीआई ने केन्द्रीय अनुबंध में भी उन्हें अब सी कैटेगरी में रखा है। इस बारे में धवन ने कहा कि वो टी-20 और टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन आईपीएल खेलना एक अच्छा मौका है। उन्हें वहां से अच्छा खासा पैसा मिला रहा है। उन्होंने कई उतार चढ़ाव देखे हैं। पिछले 10 सालों में वो कई बार टीम से बाहर होने की कागार पर आए, लेकिन अब वो परिपक्व हो चुके हैं और इन चीजों को अलग तरीके से देखते हैं। वो किसी के साथ प्रतिस्पर्धा नहीं करते। अब वो योगदान देने में यकीन करते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved