नई दिल्ली (New Delhi) । आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का नेतृत्व करने वाले शिखर धवन (Shikhar Dhawan) इस समय बेंगलुरु (Bangalore) में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हैं। वहीं इस दौरान वह भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (wicketkeeper batsman Rishabh Pant) से मिले, जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है। ऋषभ पंत पिछले साल दिसंबर में कार एक्सीडेंट में बाल-बाल बचे थे, इसके बाद उनकी सर्जरी हुई और वह अब तेजी से रिकवर कर रहे हैं। उनके दाएं पैर में ज्यादा समस्या है। हालांकि वह आईपीएल के दौरान अपनी टीम का सपोर्ट करते हुए दिखे थे।
शिखर धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर ऋषभ पंत का एक फोटो शेयर किया है, जिस पर भारत के पूर्व स्पिनर शिखर धवन का कमेंट आया है। शिखर धवन ने ऋषभ पंत के साथ की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ”वापसी पर पहले से और बेहतर! तुमको दोबारा देखकर अच्छा लगा।”
पंत मार्च की शुरुआत में बैसाखी के सहारे चल रहे थे लेकिन अब वह अपने पैरों पर चल फिर रहे हैं। उनको अपने पैरों के बल चलने में करीब 126 दिन लगे। आईपीएल के दौरान ये अफवाह थी कि शायद पंत को एक बार फिर से सर्जरी से गुजरना पड़े। लेकिन बीसीसीआई के एक सूत्र ने एक निजी मीडिया संस्थान को बताया कि, ”मैं इस बात को साफ कर दूं कि पंत की कभी भी कई सर्जरी नहीं हुई। पंत लगातार डॉक्टरों की निगरानी में थे उनकी हर दो सप्ताह में जांच की जा रही है. वह उम्मीद से ज्यादा तेजी से रिकवर कर रहे हैं। इसका मतलब यह है कि वह समय से पहले कमबैक कर सकते हैं।”
भले ही ऋषभ पंत तेजी से रिकवर कर रहे हों लेकिन उनके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बाद एशिया कप और फिर भारत में होने वाले विश्व कप से भी बाहर रहने की उम्मीद है। पंत भारत के लिए दिसंबर में खेलने उतरे थे, बांग्लादेश के खिलाफ वह टेस्ट सीरीज में खेले थे। जिसके कुछ दिन बाद ही उनका कार एक्सीडेंट हो गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved