नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच रविवार से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होगा। रोहित शर्मा और विराट कोहली के ब्रिटेन में मौजूद होने की वजह से यहां टीम इंडिया की कमान शिखर धवन के हाथों में है। ऐसे में सभी की निगाह धवन की कप्तानी के साथ-साथ उनकी बल्लेबाजी पर भी होगी।
टी-20 वर्ल्ड कप से पहले धवन इस मौके को भुनाना चाहेंगे और टीम में बतौर ओपनर अपनी जगह पक्की करनी चाहेंगे। टीम के बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के पास एक खास उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा। धवन अगर पहले वनडे में 23 रन बना लेते हैं तो उनके इस फॉर्मेट में 6000 रन पूरे हो जाएंगे। ऐसे में वह इस आंकड़े को छूने वाले 10वें भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे। यही नहीं धवन सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय और दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे।
धवन के फिलहाल 139 पारी में 5977 रन हैं और अगर वह पहले वनडे में 23 रन बना लेते हैं तो वह इस आंकड़े को 140वीं पारी में ही हासिल कर लेंगे। बता दें कि सबसे तेज 6000 रन बनाने का रिकॉर्ड अभी दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर हाशिम अमला (123 पारी) के नाम पर दर्ज है। वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली (136) इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं।
धवन अगर 6000 रन पूरे कर लेते हैं तो वो पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को पीछे छोड़ देंगे। गांगुली ने 6000 रन बनाने के लिए 147 पारियों का सहारा लिया था। इन सबके अलावा अगर धवन 35 रन बना लेते हैं तो उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10000 रन पूरे हो जाएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved