• img-fluid

    IPL 2021 : KKR के खिलाफ 46 रन बनाकर Shikhar Dhawan ने रचा इतिहास

  • April 30, 2021

    डेस्‍क। दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन (Shikhar Dhawan) आईपीएल (IPL) के मौजूदा सीजन में शानदार फॉर्म मे है। दिल्ली की टीम को अब तक जो पांच जीत मिली है उसमें शिखर का खास रोल रहा है। गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ मैच में धवन ने 46 रनों की पारी खेली। इस पारी के साथ ही उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) आईपीएल का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

    दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए कोलकाता को छह विकेट पर 154 रन पर रोक दिया और फिर 16।3 ओवरों में तीन विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने 47 गेंदों में 5 बाउंड्री की मदद से 46 रन की पारी खेली। वह फिलहाल ऑरेंज कैप की रेस में भी सबसे आगे हैं। इस सीज़न के सात मैचों में धवन के नाम 44.43 की औसत से 311 रन हो गए हैं।


    कोलकाता के खिलाफ धवन जैसे ही 30 रनों पर पहुंचे, उनके नाम यह बड़ा रिकॉर्ड हो गया। धवन के नाम अब आईपीएल के 183 मैचों में 34।86 की औसत से 5508 रन हैं। वह अब आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में दूसरे पायदान पर आ गए हैं। आईपीएल में धवन के नाम दो शतक और 43 अर्धशतक हैं। इससे पहले सुरेश रैना इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर थे। वहीं सुरेश रैना ने 199 मैचों में 5489 रन बनाए हैं।

    वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली आईपीएल के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। किंग कोहली के नाम आईपीएल के 198 मैचों में 37।99 की औसत से 6041 रन हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स को हराने के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स टीम आईपीएल-14 की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। दिल्ली, टेबल टॉपर चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के 10-10 अंक हैं लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण चेन्नई पहले, दिल्ली दूसरे और बेंगलोर तीसरे स्थान पर है।

    Share:

    इम्युनिटी बढ़ाने के साथ त्‍वचा के लिए भी फायदेमंद है नींबू पानी, जानें अन्‍य कमाल के फायदें

    Fri Apr 30 , 2021
    नींबू पानी को देशी कोल्ड्र‍िंक भी कहा जाता है। नींबू में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, विटामिन और मिनरल्स (Vitamins and Minerals) से भरपूर मात्रा में होता है। तो आइए जानते है नींबू के फायदों के बारे में जो आपकी सेहत के लिए बेहद लाभदायक (Profitable) है। इस लिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं नींबू पानी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved