नई दिल्ली । अगस्त (शनिवार) को इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट(International and domestic cricket) से रिटायरमेंट(Retirement) का ऐलान (Announcement)कर दिया था. धवन ने एक वीडियो पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी. धवन ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया, लेकिन व्हाइट बॉल में उनका रिकॉर्ड काफी शानदार रहा. 38 वर्षीय धवन साल 2013 में चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं।
धवन के रिटायरमेंट के बाद अब कुछ और भारतीय क्रिकेटर आने वाले समय में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. इन खिलाड़ियों को काफी समय से मौके नहीं मिले हैं और फ्यूचर में भी ऐसा होने की संभावना नहीं है. वैसे भी युवाओं को तवज्जो मिलने के चलते ऐसे खिलाड़ियों के लिए नेशनल टीम में वापसी बेहद मुश्किल है. इस लिस्ट में एक वर्ल्ड चैम्पियन खिलाड़ी भी शामिल है, जिसने 2011 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में भाग लिया था. आइए जानते हैं…
पीयूष चावला: 35 साल के पीयूष चावला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2011 में भारतीय टीम का पार्ट रहे थे. पीयूष आखिरी बार दिसंबर 2012 में भारत के लिए खेलते दिखे थे. दाएं हाथ के स्पिनर पीयूष ने भारत की ओर से तीन टेस्ट, 25 वनडे और 7 टी20 मैच खेले हैं. उनके नाम सात टेस्ट, 32 वनडे और 4 टी20 इंटरनेशनल विकेट दर्ज हैं. पीयूष ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में मुंबई इंडियंस (MI) का प्रतिनिधित्व किया था।
ऋद्धिमान साहा: महेंद्र सिंह धोनी के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद ऋद्धिमान साहा को बतौर विकेटकीपर काफी मौके मिले थे. हालांकि बाद में साहा का करियर ढलान की ओर चला गया. ऋद्धिमान साहा ने आखिरी बार साल 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला खेला था. 40 टेस्ट और 9 वनडे इंटरनेशनल खेल चुके ऋद्धिमान साहा 39 साल के हो चुके हैं. केएस भरत, ईशान किशन, ध्रुव जुरेल और ऋषभ पंत के रहते साहा के लिए टीम में वापसी के दरवाजे पूरी तरह बंद हो गए हैं।
ईशांत शर्मा: एक समय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के अहम सदस्य हुआ करते थे, लेकिन अब उनका करियर एक तरह से समाप्त हो चुका है. ईशांत शर्मा ने भारत के लिए 105 टेस्ट, 80 वनडे और 14 टी20 मुकाबले खेले हैं. ईशांत ने टेस्ट में 311, वनडे इंटरनेशनल में 115 और टी20 इंटरनेशनल में 8 विकेट चटकाए. नवंबर 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच खेला था. 35 साल के ईशांत शर्मा की शायद ही वापसी हो क्योंकि भारतीय टीम अब युवा तेज गेंदबाजों को मौके दे रही है।
अमित मिश्रा: दाएं हाथ के लेगब्रेक बॉलर अमित मिश्रा ने भी अभी तक आधिकारिक तौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा नहीं की है. अमित ने आखिरी बार 2017 में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था, जब वो इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच में उतरे. 41 वर्षीय अमित ने भारत के लिए 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी20 मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 156 विकेट चटकाए है. आईपीएल 2024 में अमित लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए खेले थे।
करुण नायर: टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए वीरेंद्र सहवाग के अलावा सिर्फ करुण नायर ने तिहरा शतक बनाया हुआ है. हालांकि उस ट्रिपल सेंचुरी के बाद 31 साल के करुण नायर का ग्राफ ऊपर बढ़ने के बजाय गिरता चला गया. आखिरी बार करुण नायर ने साल 2017 में भारत के लिए कोई मुकाबला खेला. करुण अब घरेलू क्रिकेट भी काफी कम खेल रहे हैं, ऐसे में उनकी वापसी काफी मुश्किल है. करुण ने भारत के लिए छह टेस्ट और दो वनडे मैच खेले हैं।
मनीष पांडे: मडिल ऑर्डर बल्लेबाज मनीष पांडे की कहानी भी करुण नायर की तरह ही है. 34 साल के मनीष पांडे को जितने मौके मिले, उसे वह ठीक से भुना नहीं पाए. पांडे ने भारत के लिए 29 टेस्ट और 39 टी20 मैच खेले. इस दौरान उन्होंने वनडे इंटरनेशनल में 566 और टी20 इंटरनेशनल में 709 रन बनाए. पांडे ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच जुलाई 2021 में खेला था।
ऋषि धवन: हिमाचल प्रदेश के ऑलराउंडर ऋषि धवन भी इंटरनेशनल लेवल पर भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. ऋषि भारत के लिए तीन वनडे एवं एक टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने ओडीआई और टी20 इंटरनेशनल दोनों में ही 1-1 विकेट लिए. 34 साल के ऋषि आखिरी बार जून 2016 में भारत के लिए खेले थे।
मोहित शर्मा: दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने अपने करियर में भारतीय टीम के लिए 26 वनडे और 8 टी20 इंटरनेशनल मैचों में भाग लिया है. इस दौरान एकदिवसीय प्रारूप में उन्होंने 31 विकेट लिए. वहीं टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 6 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया. 35 साल के मोहित ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच साल 2015 में खेला था. अब उन्हें चांस मिलना मुश्किल है. मोहित आईपीएल में गुजरात टाइटन्स (GT) के लिए खेलते हैं।
उमेश यादव: दाएं हाथ के तेज गेंदबाज उमेश यादव काफी महीनों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उमेश ने भारत के लिए अपना पिछला मुकाबला पिछले साल जून में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. 36 साल के उमेश ने अब तक भारत के लिए 57 टेस्ट, 75 वनडे और नौ टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. टेस्ट मैचों में उमेश ने 30.95 की औसत से 170 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा उमेश ने वनडे इंटरनेशनल में 106 और टी20 इंटरनेशनल में 12 विकेट लिए।
भुवनेश्वर कुमार: तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार लगभग दो सालों से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं. भुवी भारत के लिए आखिरी बार वह नवंबर 2022 में खेलते दिखे थे. वैसे भी भारत के लिए 2013 में पदार्पण करने के बाद भुवनेश्वर लगातार चोटों से जूझते रहे हैं. 34 साल के भुवी ने महज 21 टेस्ट, 121 वनडे और 87 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 294 विकेट लिए. भारकीय तेज गेंदबाजी यूनिट में युवा गेंदबाजों के आने से शायद ही उन्हें आगे मौका मिले।
जयंत यादव: दाएं हाथ के स्पिनर जयंत यादव को भी भारत के लिए खेलने का चांस मिला. जयंत ने भारत के लिए 6 टेस्ट और दो वनडे मैच खेले. जयंत ने टेस्ट क्रिकेट में 16 विकेट लेने के अलावा 248 रन बनाए. वहीं वनडे इंटरनेशनल में उन्होंने 2 विकेट लिए. 34 साल के जयंत आखिरी बार मार्च 2022 में भारत के लिए खेले थे।
शिखर धवन का क्रिकेट करियर:
टी20 इंटरनेशनल- 68 मैच, 1759 रन, 27.92 औसत, 11 अर्धशतक
वनडे इंटरनेशनल- 167 मैच, 6793 रन, 44.11 एवरेज, 17 शतक और 39 अर्धशतक
टेस्ट क्रिकेट- 34 मैच, 2315 रन, 40.61 औसत, सात शतक और 5 अर्धशतक
आईपीएल- 222 मैच, 6769 रन, 35.26 औसत, दो शतक और 51 अर्धशतक
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved