img-fluid

प्रधानमंत्री के रूप में जापान की कमान संभाली शिगेरु इशिबा ने

October 01, 2024


टोक्यो । शिगेरु इशिबा (Shigeru Ishiba) ने प्रधानमंत्री के रूप में (As Prime Minister) जापान की कमान संभाली (Took command of Japan) । शिगेरु इशिबा को देश के 102वें प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया । जापानी संसद के निचले सदन में इशिबा को बहुमत का समर्थन मिला ।


इस बीच जापान की सत्तारूढ़ पार्टी के नेता 67 वर्षीय शिगेरु इशिबा, मंगलवार को प्रतिनिधि सभा के प्रधानमंत्री के रूप में चुने गए । शिगेरू इशिबा ने कहा कि वह 27 अक्टूबर को आम चुनाव कराने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि संसद का निचला सदन 9 अक्टूबर को भंग कर दिया जाएगा। पूर्व रक्षा मंत्री ने जल्द से जल्द जनता का जनादेश प्राप्त करने के महत्व पर जोर दिया।

इशिबा ने शुक्रवार को आर्थिक सुरक्षा मंत्री साने ताकाइची को हराकर देश की सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) का नेतृत्व चुनाव जीता था।इशिबा ने एलडीपी के भीतर विश्वास और एकता के पुनर्निर्माण के लिए पूरी कोशिश करने का वादा किया। उन्होंने एलडीपी को एक ऐसी पार्टी बनाने पर जोर दिया जो विनम्र, निष्पक्ष और पारदर्शी हो।

एलडीपी नेतृत्व के लिए इशिबा की यह पांचवीं दावेदारी थी। पिछले कुछ वर्षों उनकी इमेज रक्षा और कृषि की गहरी जानकारी रखने वाले अनुभवी नीति विशेषज्ञ के रूप में बनी है। इशिबा के सामने तत्काल कुछ बड़ी चुनौतियां हैं। इनमें एलडीपी में जनता का भरोसा बहाल करना शामिल है, जिसकी छवि को ‘स्लश फंड’ घोटाले की वजह से गहरा धक्का पहुंचा है। चीन, उत्तर कोरिया और रूस से बढ़ती सुरक्षा चिंताओं के साथ अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी उनके नेतृत्व का परीक्षण होना है।

जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा ने मंगलवार को अपने मंत्रिमंडल के साथ इस्तीफा दे दिया। स्थानीय मीडिया के अनुसार, इसके साथ ही राजनीतिक घोटालों और बढ़ती महंगाई से प्रभावित उनके तीन साल के कार्यकाल का अंत हो गया। किशिदा प्रशासन के मंत्रियों ने एक कैबिनेट बैठक में सामूहिक रूप से त्यागपत्र सौंपे। किशिदा 4 अक्टूबर, 2021 को जापान के पीएम बने थे। उनके कार्यकाल में सत्तारूढ़ पार्टी की छवि को गहरा झटका लगा, खासतौर से ‘स्लश फंड घोटाले’ की वजह से। इसी कारण उन्होंने अपना पद छोड़ने का ऐलान किया।

Share:

जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस के साथ द्विपक्षीय वार्ता की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने

Tue Oct 1 , 2024
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस के साथ (With Jamaica’s Prime Minister Andrew Holness) द्विपक्षीय वार्ता की (Held Bilateral Talks) । मंगलवार को हैदराबाद हाउस में दोनों नेताओं ने भारत और जमैका के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की। होलनेस की नई दिल्ली यात्रा का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved