विश्वविद्यालय द्वारा दी जमीन पर चल रहा है नए मंदिर का निर्माण, प्राधिकरण ने भी खजराना में दो पिलरों के बीच मंदिर बनाकर देने की दी सहमति, कलेक्टर ने किया दौरा
इंदौर। प्राधिकरण द्वारा बनवाए जा रहे ओवरब्रिजों में धार्मिक स्थलों का अवरोध है। अग्निबाण ने भी तीन दिन पहले इसका खुलासा किया था। कल कलेक्टर आशीष सिंह ने प्राधिकरण के प्रोजेक्टों का अवलोकन किया और भंवरकुआं ओवरब्रिज में बाधक मंदिर की जल्द शिफ्टिंग करने के निर्देश भी दिए। इसके लिए विश्वविद्यालय ने जमीन दी है, जहां पर नए मंदिर का निर्माण चल भी रहा है। इसी तरह खजराना ओवरब्रिज की एक साइड में भी हनुमान जी का मंदिर बाधक बन रहा है। उसकी जगह प्राधिकरण निर्मित हो रहे ओवरब्रिज के दो पिलरों के बीच बड़ा मंदिर बनाकर देगा।
दूसरी तरफ कुमेर्डी और मुंडलानायता के आईएसबीटी को भी कलेक्टर ने देखा। वहीं आरई-2 के बाधक मकानों को भी हटाने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। प्राधिकरण द्वारा चार चौराहों पर फ्लायओवर का निर्माण इन दिनों तेजी से कराया जा रहा है और खजराना चौराहा पर बनने वाले फ्लायओवर की एक लेन तो मार्च अंत तक तैयार भी हो जाएगी, जिससे बंगाली चौराहा से आने वाले यातायात को रोबोट चौराहा की तरफ गुजारा भी जा सकेगा। वहीं इसके दूसरी तरफ एक मंदिर को भी शिफ्ट करना है। उसकी सहमति भी लगभग बन चुकी है। प्राधिकरण ने भरोसा दिलाया कि दो पिलरों के बीच नया मंदिर बनाकर देगा। इसी तरह लवकुश चौराहा पर भी एक मंदिर की बाधा है, उसे दूर करना होगा। साथ ही भंवरकुआ चौराहा की लेफ्ट टर्निंग पर जो मंदिर बना है उसे भी विश्वविद्यालय द्वारा दी गई जमीन पर बन रहे मंदिर में शिफ्ट कर दिया जाएगा। कल कलेक्टर ने भंवरकुआ चौराहा पर बन रहे ओवरब्रिज के निर्माण कार्य का अवलोकन किया और मंदिर निर्माण की शिफ्टिंग सहित अन्य बाधाएं दूर करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्भय सिंह पटेल बस टर्मिनल नायता मुण्डला से की। यहां उन्होंने आरई-2 मार्ग के एप्रोज के कुछ भाग में आ रही दिक्कतों को देखा और उन्होंने उक्त बाधाओं का समाधान शीघ्र करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि दिक्कतों का समाधान कर उक्त बस टर्मिनल शीघ्र प्रारंभ किया जाये। इसके बाद वे आईएसबीटी की प्रगति देखने पहुंचे। यहां बताया गया कि इसका कार्य लगभग 70 प्रतिशत पूर्ण हो गया है। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने निर्देश दिये कि सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए शेष कार्य भी शीघ्र पूरा करें। इसके बाद वे भवरकुंआ पहुंचे। भवरकुंआ में उन्होंने निर्माणाधीन ब्रिज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ब्रिज निर्माण की प्रगति को देखा। ब्रिज निर्माण की बाधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने दिक्कतों का शीघ्र समाधान कर ब्रिज का निर्माण तेज गति से करने निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर.पी. अहिरवार, अधीक्षण यंत्री द्वय श्री अनिल जोशी तथा श्री सी.पी. मुंदड़ा, कार्यपालन यंत्री के.डी. भल्ला, एडिशनल डीसीपी ट्राफिक अरविंद तिवारी तथा एसीपी ट्राफिक संजय पंवार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved