img-fluid

‘आप इटली शिफ्ट हो जाओ’, अमित शाह ने राहुल गांधी को दी नसीहत; जानें वजह

May 08, 2024

कन्नौज: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के प्रचार प्रसार के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) उत्तर प्रदेश के कन्नौज (Kannauj) में एक रैली को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी (SP) के सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “जब राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण इन यादव परिवार को दिया गया तो यह नहीं गए. ये अपने वोट बैंक के लिए नहीं गए. हम उनके वोट बैंक से डरते नहीं है आप सभी मेरा वोट बैंक हैं.”

रैली को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी अमेठी, वायनाड और रायबरेली जाकर हार ही मिलेगी, आप इटली ही शिफ्ट हो जाओ. राहुल गांधी पाकिस्तान के एजेंडे को आगे बढ़ाते हैं, इसलिए तो पाकिस्तान उनकी इतनी प्रशंसा करता है.”


केंद्रीय मंत्री ने कहा, “जब कोरोना महामारी आई थी तब अखिलेश यादव और डिंपल यादव कहीं दिखाई नहीं दे रहीं थी. उस समय सिर्फ सुब्रत पाठक ही कन्नौज की जनता के लिए खड़े थे और उनकी मदद की थी. अगर कोरोना के समय प्रदेश में अखिलेश यादव होतो तो लाशों के ढ़ेर लग जाते. ये तो पीएम नरेंद्र मोदी हैं, जिन्होंने देश को कोरोना से बचाया.”

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा, “सपा को दूसरी पार्टियों की जरुरत नहीं है. वे आपस में ही लड़ने में व्यस्त हैं, उनकी बैठकों में लात-घूंसे चलते हैं. यहां सालों तक आपने मुलायम सिंह के परिवार को वोट दिया, लेकिन यह ऐसा परिवार है जो जीतने पर भी नहीं आता है और हारने पर भी नहीं आता है. ये परिवारवादी पार्टियां हैं, इनको परिवार के अलावा कुछ दिखाई नहीं देता है.”

Share:

जबलपुर से पुरी-गंगासागर, काशी और अयोध्या के लिए चलेगी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन; जानें डीटेल्स

Wed May 8 , 2024
जबलपुर: गर्मी की छुट्टियों (summer holidays) में तीर्थ यात्रा (Pilgrimage) का प्लान बना रहे श्रद्धालुओं (devotees) के लिए अच्छी खबर है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन (Bharat Gaurav Tourist Train) का संचालन किया जा रहा है. यह ट्रेन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved