• img-fluid

    Shifa Hospital का अपना कानून, गलती की सजा कर्मचारी को बंधक बनाकर पीटा, दाड़ी काटी

  • June 05, 2021

    • शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी
    • ऑपरेशन थियेटर में दिया वारदात को अंजाम

    भोपाल। राजधानी के न्यू कबाडख़ाना (New Kabadkhana) में स्थित शिफा अस्पताल (Shifa Hospital) में मनमाना कानून चल रहा है। आरोप है कि यहां कार्यरत एक एबुलेंस ड्रायवर (Ambulance Driver) को संचालक व साथियों ने कार्य में लापरवाही के चलते आपरेशन थियेटर (Operation Theater) में बंधक बनाकर पीटा, फिर ट्रिमर से उसकी दाड़ी काट दी। इतना ही नहीं आरोपियों ने शिकायत करने के एवज में उसे जान से मारने की धमकी भी दी है। मामले में पुलिस (Police) ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपियों की फिलहाल गिर तारी नहीं हो सकी है।
    जानकारी के अनुसार मोह मद अतीक (58) शिफा अस्पताल (Shifa Hospital) में एबुलेंस (Ambulance) चलाने के साथ ही अधिकारियों के आदेश पर वहां भर्ती मरीजों की देख रेख का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि बीती 30 मई को वह ड्यूटी पर थे। तभी वहां अस्पताल संचालक मोहसिन, मुदस्सिर और शहरोज़ (Hospital operators Mohsin, Mudassir and Shahroz) आए। आरोपियों ने उन पर वृद्ध मरीज के साथ बदसलूकी के आरोप लगाते हुए अभद्रता की। उन्हें ओटी में बंधक बनाया और जमकर मारपीट की। इतना ही नहीं मोहसिन ने एक ट्रिमर (Trimmer) से उनकी दाड़ी काट डाली। इसके बाद में किसी को भी वारदात की जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी देकर छोड़ दिया गया। घर पहुंचे फरियादी ने आरोपियों के डर से घर में इलाज किया। अतीक ने बताया कि वह हाफीज हैं और पिछले करीब तीस साल से बिना दाड़ी के नहीं रहे हैं। कटी दाड़ी देखकर पड़ोसियों और आस पास के लोगों ने उनसे पूछताछ की। तब उन्होंने लोगों को अपने जिस्म के निशानात दिखाए और मोहसिन तथा साथियों की हैवानियत की कहानी सुनाई। इसके बाद लोगों उन्हें लेकर थाने पहुंचे और प्रकरण दर्ज करा दिया। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

    साजि़श के तहत फंसाया
    अतीक का आरोप है कि मोहसिन के पास एक कथित वीडियो है। जिसे किसी ने छिपकर फिल्माने का दावा किया है। वीडियो में वह एक वृद्ध मरीज के साथ बातचीत करते तथा उनके सिर के नीचे तकीया लगाते और मरीज का चहरा हिलाते दिख रहे हैं। आरोप है कि अतीक मरीज को झंझोड़कर डरा रहे थे। वहीं अतीक का कहना है कि वह वृद्ध की सेवा में लगे थे। उसका सिर उठाकर उन्होंने तकीया सही किया, वह कुछ बोल नहीं रहे थे, जिस कारण उनको को हिलाकर चेक कर रहा था। इधर, एफआईआर दर्ज होने के बाद मोसिन ने स्वयं को निर्दोष बताते हुए तमाम आरोपों को निराधार बताया है।

    Share:

    Jio के सबसे सस्ता प्लान, 40 रुपये से भी कम में अनलिमिटेड कॉलिंग

    Sat Jun 5 , 2021
    नई दिल्ली। जियो के प्लान आज भी अन्य टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले सस्ते हैं। आप चाहें 84 दिन वाले प्लान से तुलना करें या फिर किसी मासिक प्लान से, जियो के प्लान आपको सस्ते ही नजर आएंगे। जियो के पास दो तरह के प्री-पेड प्लान हैं जिनमें एक स्मार्टफोन के लिए है और दूसरा जियो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved