img-fluid

भगवान महाकाल को आंध्र प्रदेश के श्रद्धालु ने भेंट किया चांदी से बना शेषनाग

May 08, 2023

भोपाल (Bhopal)। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर (Jyotirlinga Mahakal Temple) में रविवार को आंध्रप्रदेश (Andhra Pradesh) से आए एक श्रद्धालु (devotee) ने ढाई फीट ऊंचा चांदी का शेषनाग भेंट (presented two and a half feet high silver sheshnag) किया। बताया गया है कि चांदी के इस शेषनाग की कीमत करीब 6 लाख रुपये है। प्रतिदिन होने वाले शृंगार के समय भगवान महाकाल के शीश पर नागदेवता को सजाया जाएगा।


महाकाल मंदिर समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि आंध्रप्रदेश के रहने वाले श्रद्धालु निवास नल्ल ने 7 किलो 341 ग्राम चांदी से निर्मित शेषनाग महाकाल मंदिर समिति को भेंट किया है। उन्होंने यह भी बताया कि समिति सदस्य रामपुजारी की मौजूदगी में शेषनाग को दानदाता से दान प्राप्त कर विधिवत रसीद प्रदान की गई।

उल्लेखनीय है कि महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं से लगातार दान आने का सिलसिला जारी है। देशभर से आने वाले श्रद्धालु मंदिर में नकद राशि के अलावा सोने-चांदी की वस्तुएं प्रदान कर रहे हैं।

Share:

मप्रः कार्यभार ग्रहण नहीं करने वाले नवनियुक्त शिक्षकों को अंतिम अवसर

Mon May 8 , 2023
– अभ्यावेदन के साथ 10 मई तक लोक शिक्षण संचालनालय में होना होगा उपस्थित भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में स्कूल शिक्षा विभाग (school education department) द्वारा प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक नवनियुक्त शिक्षकों (newly appointed teachers) के लिए जारी नियुक्ति आदेश में 15 दिवस की समयावधि में कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश थे। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved