• img-fluid

    शर्लिन चोपड़ा का गंभीर आरोप: शिल्पा शेट्टी ने मुझे धमकाते हुए कहा-अगर राज कुंद्रा के यौन शोषण की खबरें लीक हुईं तो…

    October 21, 2021

    मुंबई। शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने मंगलवार को अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा(actress sherlyn chopra) पर 50 करोड़ का मानहानि का मुकदमा (50 crore defamation case) किया। इसके एक दिन बाद ही शर्लिन ने शिल्पा पर धमकाने का आरोप लगा दिया है। शर्लिन चोपड़ा(sherlyn chopra) का कहना है कि शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने उन्हें फोन कर धमकाया और केस वापस लेने को कहा। शर्लिन चोपड़ा(sherlyn chopra) ने सोशल मीडिया के जरिए शिल्पा और राज पर उन्हें धमकाने और अंडरवर्ल्ड की धमकी देने का आरोप लगाया है।
    शर्लिन ने अपने ट्वीट में लिखा- राज कुंद्रा और शर्लिन चोपड़ा की काम करने की प्रक्रिया- 19 अप्रैल 2021 को राज कुंद्रा ने ना सिर्फ मुझे मेरे घर पर आकर अंडरवर्ल्ड की धमकी दी बल्कि उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी ने भी मुझे फोन कर कहा- अगर राज क्रुंद्रा के खिलाफ यौन शोषण की खबरें बाहर आईं तो वे मेरे खिलाफ मानहानि का मुकदमा करेंगी।



    शर्लिन आगे कहती हैं- आप किसी कलाकार का यौन शोषण नहीं कर सकते हैं अगर वह आपके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करने का विकल्प चुनती है तो आप उसे मानहानि के मुकदमे की धमकी भी नहीं दे सकते। शर्लिन का आरोप है कि राज क्रुंद्रा ने उनके घर जाकर बिना उनकी मर्जी के उन्हें छुआ।
    इससे पहले शिल्पा और राज के वकील ने कहा था, शर्लिन चोपड़ा द्वारा राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के खिलाफ लगाए गए सभी आरोप मनगढ़ंत, झूठे, तुच्छ, निराधार और बिना किसी सबूत के हैं। यह सब शर्लिन चोपड़ा ने राज और शिल्पा की छवि को बदनाम करने के लिए और पैसे वसूली करने के लिए किया है।
    शर्लिन चोपड़ा ने राज और शिल्पा के खिलाफ 14 अक्तूबर को एफआईआर दर्ज कराई थी। शर्लिन ने यह शिकायत धोखाधड़ी करने और मानसिक प्रताड़ना के लिए दर्ज करवाई थी। दरअसल शर्लिन ने राज कुंद्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए कहा था, मैंने जेएल स्ट्रीम कंपनी के लिए तीन वीडियोज शूट किये थे, मगर वादे के मुताबिक मुझे पैसे नहीं दिए गए।

    Share:

    Jammu Kashmir: सतना का लाल कर्णवीर सिंह आतंकी मुठभेड़ में शहीद, शुक्रवार को अंतिम संस्कार

    Thu Oct 21 , 2021
    सतना। मध्य प्रदेश के सतना (Satna) जिले का एक वीर जवान कर्णवीर सिंह (Jawan Karnveer Singh) जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के शोपियां में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद (Martyr) हो गया. लेकिन शहादत से पहले मुठभेड़ में दो आतंकवादी (Terrorist) भी मारे गए। कर्णवीर 24 साल के थे और 21 राजपूत रेजिमेंट 44 RR […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved