मुंबईः बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) पोर्नोग्राफी मामले (Pornography Case) में इन दिनों जेल में हैं. राज कुंद्रा पर पोर्न फिल्में बनाने और उन्हें प्रसारित करने का आरोप है. जिसके चलते वह सलाखों के पीछे हैं. इस मामले को लेकर शिल्पा शेट्टी भी चर्चा में बनी हुई हैं.
इस बीच शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने शिल्पा शेट्टी को निशाने पर लिया है. शुरुआत से ही शर्लिन चोपड़ा पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी पर हमलावर रही हैं और एक बार फिर वह ऐसा ही करती नजर आईं. शर्लिन चोपड़ा ने एक वीडियो शेयर करते हुए शिल्पा शेट्टी पर तंज कसा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस से अपनी गलती मानने की बात भी कही है.
2 मिनट से ज्यादा समय का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. शर्लिन वीडियो शेयर करते हुए लिखती हैं- ‘हाय शिल्पा दीदी, मेरा आपसे निवेदन है कि पीड़ित लड़कियों के प्रति आप कुछ सहानुभूति दिखाएं और अपनी गलतियों को स्वीकार कर लें. अपनी गलती मानने से कोई छोटा नहीं होता.’
मालूम हो कि राज कुंद्रा एक महीने से ज्यादा समय से पोर्नोग्राफी मामले में जेल में हैं. उन्हें 19 जुलाई को मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था. जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा और उनसे जुड़े पोर्नोग्राफी के बड़े रैकेट का खुलासा किया था. इस खुलासे के बाद एक-एक कर कई मॉडल और अभिनेत्रियां सामने आईं, जिन्होंने राज कुंद्रा पर हैरान कर देने वाले आरोप लगाए.
कुछ लड़कियों ने राज कुंद्रा पर जबरन पॉर्न फिल्मों में काम कराने के आरोप लगाए थे. शर्लिन चोपड़ा ने भी राज कुंद्रा पर सनसनीखेज आरोप लगाए थे. एक्ट्रेस ने राज कुंद्रा और उनकी कंपनी पर आरोप लगाए थे और यहां तक दावा किया कि राज कुंद्रा ने उनके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved