img-fluid

दिल्‍ली की सड़कों पर आपस में भिड़े किन्‍नर, जमकर चले चाकू-बेल्ट-हॉकी-मिर्च पाउडर

October 13, 2021

नई दिल्ली। दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके (Sabzi Mandi area of Delhi) के रोशना रोड (Roshana Road) पर मंगलवार को उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया जब अचानक किन्नरों के एक समूह ने दूसरे समूह पर जानलेवा हमला (Suddenly a group of eunuchs made a deadly attack) कर दिया. इस दौरान 3 किन्नर घायल(3 shemales injured) हो गए.
किन्नरों के एक समहू (a group of eunuchs) ने त्योहारों की बधाई (festive greetings) लेने गए किन्नरों के दूसरे समूह पर जानलेवा हमला (deadly attack) कर दिया. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
किन्नर सोना के मुताबिक त्योहारों के मौके पर जब ये बधाई लेने गए हुए थे तभी अचानक किन्नरों के दूसरे समहू ने उनपर जान लेवा हमला कर दिया. सोना के मुताबिक पहले उन लोगों ने मिर्च का पाउडर डाला और फिर बेल्ट, हॉकी, चाकू से उनपर जानलेवा हमला कर दिया.


इतना ही नहीं आरोप है कि दूसरे समूह के किन्नरों ने सोना को बीच सड़क पर नग्न कर बेल्टों से बेहरहमी से पीटा. यह हंगामा एक घंटे तक चलता रहा लोग तमाशबीन बन कर देखते रहे. 100 नम्बर काल के बावजूद पीसीआर तक नहीं पहुंची. किन्नर सोना का कहना है कि उनकी जान को खतरा है और पुलिस ने भी कोई कार्यवाही नहीं की.
सोना के साथ त्योहारों पर बधाई मांगने गई किन्नर स्वाति के मुताबिक अचानक तीनों पर मिर्ची फेंक दी और चाकू बेल्टों से हमला करना शुरू कर दिया. इन दोनों की गुरू नाजिरा का कहना है कि पहले भी उनपर इस तरह हमला किया गया है. वे बधाई लेने गए तभी दूसरे ग्रुप ने जानलेवा हमला कर दिया. किसी तरह उसने अपनी जान बचाई लेकिन उसके तीन शागिर्दों को बहुत बुरी तरह मारा. आरोप है कि पुलिस ने उनकी शिकायत भी नहीं लिखी और कहा कि खुद जाकर एमएलसी करवा लो. आरोप है कि किन्नरों के दूसरे गुट ने इन तीनों का पैसा मोबाइल और ज्वेलरी भी लूट ली.

Share:

तमिलनाडु में इस जानवर की हुई गोद भराई, समारोह की हो रही सोशल मीडिया पर चर्चा

Wed Oct 13 , 2021
मदुरै। तमिलनाडु (Tamil Nadu) के थेनी जिले(Theni District) में इंसानों और डॉग के बीच की दोस्ती जगजाहिर है. यहां एक परिवार ने अपने पालतू डॉग के प्रति स्नेह दिखाते हुए उसके लिए गोद भराई (pet dog baby shower) का आयोजन करवाया. गोद भराई (pet dog baby shower) का यह आयोजन इलाके में चर्चा का विषय […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved