जयपुर। लम्बे समय से बाड़े में सरकार हैशटेग से ट्वीटर पर गहलोत सरकार को निशाने पर लेते रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता शनिवार को भी हमलावर रहे। केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत और विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने गहलोत सरकार की जैसलमेर में बाड़ाबंदी पर कटाक्ष किए। हालांकि, गहलोत खेमे के मंत्रियों ने इनका सोशल मीडिया पर तो जवाब नहीं दिया, लेकिन कैमरों के सामने मंत्रियों ने भाजपा को अपने विधायकों की बाड़ाबंदी पर निशाने पर लिया।
केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने अपने ट्वीट में लिखा कि सूर्यगढ़ पैलेस में कांग्रेसी विधायकों के बारातियों की तरह संगीत और भोज का आनंद लेते दृश्य कोरोना महामारी, टिड्डी दल और चौपट व्यवस्था से लड़ती राजस्थान की जनता के जख्मों पर नमक छिडक़ रहे हैं! जबकि, विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने अपने ट्वीट में लिखा कि जैसलमेर के होटल सूर्यागढ़ से निकली सरकार की सच्चाई। बेवफा यू तेरा मुस्कुराना-भूल जाने के काबिल नहीं हैं। युवाओं से बेवफा, किसानों से बेवफा, महिलाओं से बेवफा, कोरोना से बेवफा, आम-आवाम के दु:ख-दर्द से बेवफा, अपने ही वफादारों से बेवफा, पूरी सरकार ही बेवफा है।
भाजपा के नेताओं के कटाक्ष पर कांग्रेस ने पलटवार तो नहीं किया, बल्कि पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा, परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, सिरोही विधायक संयम लोढ़ा समेत अन्य कई जनप्रतिनिधियों ने भाजपा विधायकों की बाड़ाबंदी पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। इन नेताओं ने कहा कि भाजपा ने अपने विधायकों की बाड़ाबंदी कर साफ कर दिया है कि उनकी कथनी और करनी में अंतर है। उन्होंने अब तक कांग्रेस पर आरोप लगाए, लेकिन अब उन्हें खुद के घर में ही अंर्तकलह से जूझना पड़ रहा है। (एजेन्सी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved