img-fluid

शेखचिल्ली अधिकारियों ने 6 वर्ष पहले बनाया था 5 करोड़ी संभागीय हाट बाजार

November 21, 2023

  • बनने के बाद से ही दुकानें नहीं बिकी-कोई लेने को तैयार नहीं-जमीन भी खराब हुई और करोड़ों रुपए बर्बाद हुए

उज्जैन। करीब 6 साल पहले शेख चिल्ली अधिकारियों ने नीलगंगा क्षेत्र में हरिफाटक पुल के नीचे संभागीय हाट बाजार बनाने का प्रस्ताव तैयार किया था और उसमें 5 करोड़ रुपए लगा दिए लेकिन आज इतने साल बाद भी इन दुकानों को कोई लेने को तैयार नहीं है जिससे कि नगर निगम को भारी नुकसान हो रहा है। बाहर से आए अधिकारी उज्जैन की भौगोलिक और अन्य परिस्थितियों से अनजान रहते हैं तथा कुछ समय रहकर ऐसे बेतुके कार्य कर जाते हैं जिसका परिणाम शहर को भुगतना पड़ता है।


हरिफाटक ब्रिज के समीप जिला पंचायत ने करीब 5 करोड़ रु. खर्च कर 6 साल पहले संभागीय हाट बाजार बनवाया था। यहाँ हस्तशिल्प और स्व-सहायता समूह के व्यापारियों को दुकानें दी जाने के साथ नए व्यापारियों के लिए भी दुकानें हैं। जिला पंचायत अनेक बार दुकानें नीलाम करने के लिए टेंडर निकाल चुका है लेकिन कोई भी दुकानें लेने को तैयार नहीं है। ऐसे में यह हाट बाजार 6 सालों से सूना पड़ा है। उल्लेखनीय है कि जिला पंचायत ने सिंहस्थ 2016 के पहले करीब 5 करोड़ रुपए खर्च कर नीलगंगा क्षेत्र में संभागीय हाट बाजार बनाया गया था। यहाँ दुकानों के साथ आकर्षक डेकोरेटिंग व्यवस्था और अन्य सुविधाएं की गई थी। इसके पीछे का उद्देश्य था कि हस्तशिल्प मेले, स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा बनाए गए सामान व स्थानीय कलाकृति के लिए एक बाजार उपलब्ध हो, जहाँ शहरवासी सहित बाहर से आने वाले यात्री भी खरीदारी कर सके। बीते 6 सालों में यह हाट सुचारु रूप से संचालित ही नहीं हो पाया है। तीन साल पहले जिला पंचायत ने बाजार में नियमित दुकानें खोलने के लिए यहाँ की 30 दुकानों को किराए पर देने के लिए टेंडर निकाले थे। स्थिति यह रही कि एक भी दुकान के लिए टेंडर नहीं आया। तब से लेकर अब तक संभागीय हाट बाजार सभी दुकानें खाली पड़ी है और यहाँ सन्नाटा पसरा रहता है। इस पर व्यापारियों का कहना है कि हाट एक तरफ बनाया गया है, जहाँ लोग खरीदारी करने नहीं आते है। लिहाजा हाट सिर्फ शो-पीस बनकर रह गया है और इक्का-दुक्का कार्यक्रम ही आयोजित होते रहे हैं। अफसोस यह है कि संभागीय हाट का फिलहाल नियमित उपयोग नहीं हो पा रहा है। यहां वर्षभर में एक दो कार्यक्रम ही आयोजित होते हैं। इसमें विशेषकर नवरात्रि या अन्य कोई पर्व के समय मेला लगाकर दुकानें लगाई जाती हैं, वहीं शासन की ओर से रोजगार मेले, मतदान अभियान के लिए शिविर जैसे कार्यक्रम ही आयोजित हो रहे हैं। बाकि समय यह स्थान सूना रहता है।

Share:

प्रदूषण के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, कहा- किसानों को फ्री में क्यों नहीं देते मशीन?

Tue Nov 21 , 2023
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण को लेकर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई हुई. इस दौरान शीर्ष अदालत ने कहा कि खेतों में पराली जलाने की घटनाएं कम नहीं हुई हैं. 984 FIR दर्ज किए गए हैं और एडवोकेट जनरल के मुताबिक, वे जमीन मालिकों के खिलाफ हैं राजस्व रिकॉर्ड में इंट्रियां की गई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved