img-fluid

कुवैत के अब नए अमीर बने शेख नवाफ अल अहमद, शपथ ली

October 01, 2020


दुबई । कुवैत के वली अहद (उत्तराधिकारी) शेख नवाफ अल अहमद अल सबाह ने देश के नए अमीर (शासक) के तौर पर शपथ ली है । तेल से समृद्ध इस छोटे से देश के अमीर एवं शेख नवाफ के सौतेले भाई शेख सबाह अल अहमद अल सबाह का मंगलवार को इंतकाल हो गया था, जिसके बाद वे यहां के अमीर बनाए गए हैं ।

बतादें कि 83 वर्षीय शेख नवाफ लंबे अरसे तक सुरक्षा सेवा से जुड़े रहे। ऐसी उम्मीद नहीं है कि शेख नवाफ दिवगंत अमीर शेख सबाह के कूटनीतिक मार्ग से हटेंगे। बहरहाल, शेख नवाफ के अमीर बन जाने से इस बात को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है कि मुल्क का नया वली अहद कौन होगा।शेख नवाफ गृह मंत्री, रक्षा मंत्री और सामाजिक कार्य मंत्री तथा कुवैत के नेशनल गार्ड के उप प्रमुख रह चुके हैं। वह 2006 में वलीअहद बनाए गए थे। शेख नवाफ के चार बेटे और एक बेटी है।

कुवैत की सरकारी समाचार एजेंसी केयूएनए ने खबर दी है कि दिवंगत अमीर की याद में कुवैत में बुधवार से 40 दिन का शोक रहेगा। शेख सबाह अपनी चतुर कूटनीति और शांति प्रयासों के लिए जाने जाते थे। उनके इंतकाल पर भारत समेत दुनिया के कई देशों ने अफसोस जताया है। उनमें सऊदी अरब और ईरान भी शामिल हैं। शेख नवाफ शेख नवाफ ने कहा कि कुवैत ने अपने अतीत से ही गंभीर और मुश्किल चुनौतियों को देखा है और एक साथ सहयोग करने से हम इन चुनौतियों से सफलतापूर्वक निपटें हैं। उन्होंने कहा कि आज हमारा प्रिय देश जोखिमपूर्ण परिस्थितियों और चुनौतियों का सामना कर रहा है और इन से एकजुटता से ही पार पाया जा सकता है।

Share:

देश में बदलने जा रहे है गैस सिलेंडर, बैंकिंग, ड्राइविंग और टैक्स से जुड़े नियम

Thu Oct 1 , 2020
नई दिल्‍ली । कोरोना को फैलने से रोकने के लिए पीएम मोदी ने देशव्यापी लॉकडाउन लागू किया था। आर्थिक गतिविधियां न बिगड़े इसके लिए 20 हजार करोड़ रुपए के प्रोत्साहन पैकेज के ऐलान के साथ ही लोगों को राहत देने के लिए कई घोषणाएं उनके द्वारा की गई थीं । जिसमें कि इनकम टैक्स रिटर्न, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved