नई दिल्लीः बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और पीएम मोदी की द्विपक्षीय बैठक में दोनों देशों ने 7 समझौतों पर हस्ताक्षर किए. इस मौके पर अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, ‘पिछले साल हमने बांग्लादेश की आजादी के 50 साल पूरे होने का जश्न मनाया था. हमने पहला मैत्री दिवस भी मनाया. भारत-बांग्लादेश संबंध आने वाले समय में नई ऊंचाइयों को छुएंगे.
आज, बांग्लादेश विकास में भारत का सबसे बड़ा भागीदार है और इस क्षेत्र में हमारा सबसे बड़ा व्यापार भागीदार भी है. दोनों देशों के लोगों के बीच सहयोग में निरंतर सुधार हो रहा है. दोनों देशों के बीच व्यापार तेजी से बढ़ रहा है. हमने आईटी, अंतरिक्ष और परमाणु क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने का फैसला किया है. पावर ट्रांसमिशन लाइनों पर भारत और बांग्लादेश के बीच भी बातचीत चल रही है.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved