ग्वालियर। सूर्य के मेष राशि (Sun’s Aries) में आने से डेढ़ माह बाद 14 अप्रैल को खरमास समाप्त होने जा रहा है। इसके बाद से विवाह जैसे मांगलिक कार्य (demanding work) शुरू हो जाएंगे। विवाह का पहला मुहुर्त 15 अप्रैल को है। मांगलिक कार्य शुरू होने से पहले ही बाजारों में खरीदारी बढ़ गई है और दुकानों पर ग्राहकों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है।
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, 15 मार्च से खरमास की शुरुआत हुई थी। अब 14 अप्रैल को सूर्य के मेष राशि मे आने से खरमास समाप्त हो जाएगा और मांगलिक कार्य प्रारंभ हो जाएंगे। 14 अप्रैल से लेकर 10 जुलाई तक फिर से शादी के कई शुभ मुहूर्त निकल रहे हैं। इस बीच मई विवाह के मुहूर्त सबसे अधिक हैं। सनातन परंपरा के मुताबिक मई में विवाह के कुल 19 शुभ मुहूर्त हैं। इसके जून में 17, जुलाई में 9, नवंबर में 5 और दिसंबर में 9 तिथियों को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं।