इंदौर। अगर आप इस वर्ष शादी (Marriage) के बंधन (bondage) में नहीं बंध पाए हैं तो फिर वर्ष 2022 आपके लिए शुभ अवसर लेकर आ रहा है। नए साल में सिर्फ तीन महीने के लिए शादियों (weddings) के मुहूर्त नहीं है। इसके अलावा हर महीने शहनाई की गूंज सुनाई देगी।
हिंदू धर्म (Hindu Religion) में किसी भी मांगलिक कार्य खासतौर पर विवाह (Marriage) के लिए शुभ मुहूर्त (auspicious time) का विशेष महत्व माना गया है, ऐसे में शादी (Marriage) की बात होती है तो सबसे पहले शुभ मुहूर्त पर ही विचार किया जाता है। पिछले साल 2021 की अपेक्षा नव वर्ष 2022 में शादियों के शुभ मुहूर्त की भरमार है। जनवरी से लेकर दिसंबर तक खूब शहनाइयां बजेंगी। सिर्फ तीन महीने ऐसे हैं, जिसमें शादी (Marriage) का कोई भी शुभ मुहूर्त नहीं है। नए साल 2022 में तीन महीने अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में चातुर्मास के कारण एक भी विवाह मुहूर्त नहीं रहेगा। इसके अलावा पूरे साल शादियों के शुभ मुहूर्त की झड़ी लगी हुई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved