• img-fluid

    वसंत पंचमी पर भी नहीं बज पाएगी शहनाई

  • January 03, 2021


    नए साल 2021 में भी शादी के हैं कम मुहूर्त
    इंदौर। 2020 में जहां कोरोना के कहर के चलते विवाह आयोजन कम रहे, वहीं मुहूर्त भी कम थे। साल 2021 में भी विवाह मुहूर्त कम हैं। हिन्दू पंचांग के अनुसार साल के पहले माह में केवल एक मुहूर्त है और यह मुहूर्त 18 जनवरी को पड़ेगा, जो नए साल का पहला मुहूर्त होगा। वसंत पंचमी पर भी इस बार विवाह के योग नहीं होने के कारण शहनाई नहीं बज सकेगी।
    ज्योतिषीय गणना के अनुसार 18 जनवरी के बाद बृहस्पति और शुक्र ग्रह के कारण साल के शुरुआती महीनों में विवाह नहीं हो पाएंगे। दरअसल मकर संक्रांति के बाद 19 जनवरी से 16 फरवरी तक गुरु तारा अस्त है। इसके बाद 16 फरवरी से ही शुक्र तारा के अस्त होने से शहनाई नहीं बज पाएगी। यह अवधि 17 अप्रैल तक रहेगी। ऐसे में इस साल का दूसरा विवाह मुहूर्त 22 अप्रैल को होगा। 22 अप्रैल के बाद से देवशयनी एकादशी 15 जुलाई तक विवाह के मुहूर्त हैं। इस बीच 37 विवाह मुहूर्त पड़ रहे हैं। वहीं 15 नवंबर को देवउठनी एकादशी से 13 दिसंबर तक विवाह के लिए 13 मुहूर्त होंगे।
    साल 2021 में विवाह मुहूर्त
    जनवरी- 18, अप्रैल- 22, 24, 25, 26, 27, 28, 29, और 30, मई- 1, 2, 7, 8, 9, 13, 14, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 28, 29 और 30, जून- 3, 4, 5, 16, 20, 22, 23, और 24, जुलाई- 1, 2, 7, 13 और 15, नवंबर- 15, 16, 20, 21, 28, 29 और 30, दिसंबर- 1, 2, 6, 7, 11 और 13।

    Share:

    सिर में लगा तीर... आज निकालेंगे एमवाय के डॉक्टर

    Sun Jan 3 , 2021
    इंदौर। रात को एमवाय अस्पताल में तीर धंसे एक शख्स को उपचार के लिए लाया गया। बताया जा रहा है कि कुछ बदमाश उसकी पत्नी को अगवा करने की कोशिश कर रहे थे। अकेला पति करीब 4 अपहरणकर्ताओं से भिड़ गया। उसके बाद अपहरणकर्ताओं ने तीर से उस पर हमला कर दिया। एमवाय पुलिस चौकी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved