भोपाल (Bhopal)। इस साल मार्च से लेकर जून तक शादियों के कई मुहूर्त (many auspicious times for marriages) हैं, अगर आप भी इस साल शादी ब्याह (marriage marriage) करना चाहते हैं, इन चार माह में कर लें,क्योंकि इसके बाद 29 जून से देव सो जाएंगे, इस कारण करीब चार माह शादी ब्याह (marriage marriage) के आयोजन बंद रहेंगे। इसलिए हम आपको बताने जा रहे कि मार्च, अप्रैल, मई और जून इन चार माह में कौन-कौन से दिन विवाह के शुभ मुहूर्त (auspicious time) हैं।
अप्रेल में गुरु अस्त के कारण मुहूर्त नहीं
अप्रेल माह में एक भी विवाह का मुहूर्त नहीं है, इसका कारण खरमास होना है। गुरु का उदय 29 अप्रेल को होगा। इसके बाद विवाह मुहूर्तों की शुरुआत मई माह से ही हो पाएगी। पं. विष्णु राजौरिया ने बताया कि विवाह कार्य के लिए गुरु और शुक्र दोनों का उदित होना जरूरी है। दोनों में से अगर कोई एक भी ग्रह अस्त होता है तो विवाह कार्य नहीं होते हैं।
शादियों के शुभ मुहूर्त
मार्च 5 से 14
अप्रेल माह में मुहूर्त नहीं
मई 2, 3 ,4 ,6,7, 8, 11, 15 ,16 ,20 ,21, 26, 27 , 28, 29 , 30
जून 1,3,4,5,7, 11 ,12, 13, 16 ,17, 22, 23,24, 25, 26, 27
देवशयन के कारण जुलाई से अक्टूबर तक मुहूर्त नहीं
नवंबर 23 ,24 27 ,28, 29
दिसंबर 3, 4, 5 ,6, 7 ,9, 11, 13, 14, 15
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved