img-fluid

Swayamvar Mika Di Vohti: नेशनल TV पर बजने जा रही शहनाई, अकेलेपन से हारे Mika Singh को दुल्हन की तलाश

June 14, 2022

नई दिल्ली। बल्ले बल्ले हो गई भई. आप कहेंगे ऐसा क्या हो गया, किसकी बारात निकलने वाली है जो बल्ले बल्ले हो गई. अरे ये बारात आपकी भी हो सकती है. क्योंकि देश की लाखों लड़कियों (millions of girls) को अपने गानों पर नचाने वाले मीका सिंह (Mika Singh) अब शादी करने का प्लान कर रहे हैं. मजेदार बात ये है कि मीका सिंह की दुल्हनिया आप भी बन सकती हैं.



शो ‘स्वयंवर मीका दी वोटी’ स्टार भारत (Star Bharat) पर टेलीकास्ट होगा. चैनल के इंस्टा पेज पर शो का प्रोमो शेयर करते हुए लिखा है- मीका को है अपने जीवनसाथी की तलाश…किस खुशनसीब पर आएगा मीका का दिल? प्रोमो वीडियो में मीका सिंह अपना दर्द भी बयां करते हैं. कैसे वे अकेलेपन (loneliness) से थक चुके हैं. मीका (Mika Singh) ने कहा- लंदन हो पेरिस हो या झुमरी तलैया. कितनी शादियां और पार्टियां होती हैं और मेरे ही गानों पर लाखों दिल और रिश्त जुड़ते हैं. लेकिन मैंने कभी सोचा ही नहीं कि मेरे दिल के कनेक्शन का क्या?

”मैं सोच रहा हूं कोई सोड़ी कुड़ी लव के ना उसको अपनी लाइफ पार्टनर (life partner) बना लूं. मैं सीरियसली कह रहा हूं यार. कोई ना जाने अकेलापन, कोई ना समझे ये तन्हाई, जब वो आएगी तब बजेगी मेरी भी शहनाईयां.”

Share:

लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो गैंगस्टर गिरफ्तार, गोल्डी बरार के इशारे पर करते थे काम

Tue Jun 14 , 2022
चंडीगढ़ । पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने मंगलवार को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह (Lawrence Bishnoi Gang) के दो गैंगस्टर (Two Gangsters) को गिरफ्तार किया है (Arrested) । दोनों गोल्डी बरार के इशारे पर (Behest of Goldie Brar) काम करते थे (Used to Work) । मोहाली के एसएसपी विवेक शील सोनी ने बताया कि दोनों आरोपियों की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved