नई दिल्ली: टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को गुजरे हुए आज 20 दिन बीत गए हैं. उन्होंने 2 सितंबर को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla Death) के निधन से न सिर्फ उनके करीबी और उनके चाहने वाले परेशान हैं, बल्कि पूरी टीवी इंडस्ट्री हैरान है. एक्टर के असामयिक निधन की वजह से बहुत से लोग टूट गए हैं. उनके दोस्त और चाहने वाले लगातार उनके और उनके परिवार के लिए दुआ कर रहे हैं. इस बीच शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
शहनाज ने गाया इमोशनल कर देने वाला गाना
वायरल हो रहा वीडियो शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) का है, जिसमें वो गाना गा रही हैं. शहनाज का ये वीडियो एक पुराने लाइव का है. ‘रोई ना जे याद मेरी…’ गाने के बोल हैं. इस पंजाबी गाने के बोल सुन लोग इमोशनल हो रहे हैं और शहनाज के जल्द ठीक होने और गम से उबरने की दुआ कर रहे हैं. शहनाज गिल का ये वीडियो बार-बार देखा जा रहा है. सिद्धार्थ ने ये गाना कई बार गाया है. इस लाइव वीडियो से पहले भी वो अपनी एक स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान भी ये गाना गा चुकी हैं. शहनाज को ये गाना काफी पसंद था. ये गाना ऑरिजनली शिद्दत एलबम का है, जिसे मशहूर सिंगर निंजा ने गाया है.
View this post on Instagram
फैंस कर रहे शहनाज के लिए दुआ
वैसे बता दें, अब तक शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) का कोई सोशल मीडिया पोस्ट सामने नहीं आया है. न ही उन्हें सिद्धर्थ (Sidharth Shukla) के अंतिम संस्कार के बाद से स्पॉट किया गया है. वैसे ये वीडियो उनके फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन का लग रहा है. लोग इस वीडियो पर खूब कमेंट कर रहे हैं. लोग अब जानने चाहते हैं कि उनकी फेवरेट शहनाज गिल अब कैसी हैं. शहनाज के परिवार की ओर से भी शहनाज की हालत को लेकर कोई प्रतिक्रिया अब तक नहीं दी गई है. वहीं इंडस्ट्री के कई साथियों का कहना है कि वो अभी इस दुख से उबर रही हैं.
40 साल की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा
बीते दिनों बिग बॉस (Bigg Boss) फेम एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) अपने करोड़ों फैंस को छोड़कर इस दुनिया से विदा हो गए. जानकारी के मुताबिक 2 सितंबर को उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें कूपर हॉस्पिटल ले जाया गया और वहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. उसके अगले दिन यानी 3 सितंबर को उनका अंतिम संस्कार किया गया. उनके चाहने वाले और परिवार वालों ने उन्हें अंतिम विदाई दी. सिद्धार्थ शुक्ला सिर्फ 40 वर्ष के थे. उनके परिवार में उनकी मां और दो बहनें हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved