• img-fluid

    Shehnaaz Gill का नया गाना Tu Yaheen Hai हुआ रिलीज, फैंस बोले- ‘वो तेरा है और…’

  • October 29, 2021

    मुंबई: सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की जोड़ी खूब पसंद की जाती थी. दोनों की जोड़ी बिग बॉस सीजन 13 (Bigg Boss 13) में बनती दिखाई दी थी. शो में शहनाज गिल (Shehnaaz Gill New Song) और सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla New Song) की क्यूट केमिस्ट्री सभी को प्यारी लगती थी.

    सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla Death) ने अपने अभिनय से लोगों का इस तरह दिल जीता था कि आज लोग उनको भूल नहीं पाए है. जब हम सब को इतना ज्यादा दुःख हुआ था, तो उनके परिवार और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill News) पर क्या बीती होगी. इसका हम अंदाजा लगा सकते हैं. आपको बता दें कि हाल ही में शहनाज गिल का नया गाना तू यहीं है रिलीज हो गया है.

    शहनाज गिल अपने नए गाने तू यहीं है से सिद्धार्थ शुक्ला को ट्रिब्यूट देती दिखाई दी है. ये गाना सिडनाज की दोस्ती और प्यार की तरह बहुत खूबसूरत है. ये गाना सुनने में बहुत सुंदर है और सभी को इमोशनल कर देने वाला गाना है. शहनाज गिल ने अपने सिद्धार्थ के लिए उनकी याद में स्पेशल गाना गाया है.


    ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि शहनाज गिल आज भी सिद्धार्थ शुक्ला को पूरी तरह से भूल नहीं पाई है. ये गाना इस बात को बयां करता है कि वो हमेशा सिद्धार्थ शुक्ला को अपनी मिठी यादों में संजो कर रखेगी. गाने की बात करें तो ये गाना खुद शहनाज गिल ने गाया है.

    शहनाज का ये गाना सुन सिडनाज की फैंस की आंखें नम हैं. लोग अपने आंसू रोक नहीं पा रहे हैं और गाना सुन खूब कॉमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘सिडनाज फॉरएवर’. एक अन्य ने लिखा- ‘सिद्धार्थ शुक्ला तेरा है और तेरा ही रहेगा’. एक अन्य ने लिखा- ‘गाना सुन मैं अपने आंसूओं को रोक नहीं पा रहा हूं’. एक अन्य ने लिखा- ‘इसे कहते हैं सच्चा प्यार’.

    इससे पहले शहनाज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आने वाले म्यूजिक वीडियो का पोस्टर शेयर करे फैन्स को जानकारी दी थी. इस म्यूजिक वीडियो का नाम ‘तू यहीं है’ (Tu Yaheen Hain) है. इस पोस्टर में टाइटल के नीचे ‘सिद्धार्थ शुक्ला को मेरे दिल से श्रद्धांजलि’ लिखा है. इस पोस्ट को शेयर करने के साथ उन्होंने लिखा था, ‘तू मेरा है और….. सिद्धार्थ शुक्ला’. वर्कफ्रंट की बात करें तो शहनाज गिल हाल ही में दिलजीत दोसांझ के साथ अपनी फिल्म हौंसला रख में नजर आई थीं.

    Share:

    महिलाओं को ही नही पुरूषों को भी हो सकता है ब्रेस्‍ट कैंसर, इन लक्षणों को न करें इग्‍नोर

    Fri Oct 29 , 2021
    मोटापा, एल्कोहल (obesity, alcohol) का अत्यधिक सेवन और धूम्रपान जैसी आदतें खराब लाइफस्टाइल का हिस्सा हैं। ये आदतें कम उम्र के लोगों में ब्रेस्ट कैंसर का खतरा बढ़ा रही हैं। पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर (breast cancer) के मामले धीमी गति से बढ़ रहे हैं। यदि इन पर समय रहते ध्यान ना दिया गया तो मेल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved