• img-fluid

    शहनाज गिल के पिता को आया धमकी भरा फोन, कहा- ‘दिवाली से पहले घर में घुसकर मारेंगे’

  • October 08, 2022

    मुंबई। बिग बॉस(Big Boss) की एक्स कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस शहनाज गिल के पिता संतोक सिंह सुख (Santok Singh Sukh) को जान से मारने की धमकी दी गयी है. खबर है कि विदेशी नम्बर (foreign number) से फोन कर युवकों ने दिवाली से पहले मारने की धमकी संतोक को दी. ब्यास से तरान्तरन जाते समय शहनाज गिल (Shahnaz Gill) के पिता को फोन आया था. गालियां देने के बाद युवकों ने कहा कि दिवाली से पहले उनको घर में घुसकर मारेंगे. संतोक ने इसकी शिकायत पुलिस में कर दी हैं.

    पहले भी हो चुका है हमला
    इससे पहले भी संतोक सिंह सुख को मारने की कोशिश की जा चुकी है. साल 2021 में संतोक ने भारतीय जनता पार्टी को जॉइन किया था. 25 दिसंबर को संतोक पर दो अनजान शख्स ने हमला किया था. इन लोगों ने संतोक पर गोली चलाई थी. बताया गया था कि यह वाकया अमृतसर का था. यह दोनों शख्स बाइक पर आए थे. इस हादसे से संतोक बाल-बाल बचे थे.



    संतोक इस मौके पर एक इवेंट में जा रहे थे. उनके ड्राइवर ने गाड़ी को एक ढाबे के वॉशरूम के पास पार्क किया था. गाड़ी में संतोक अकेले बैठे थे, जब दो अनजान लोग बाइक पर आए और उनपर गोली चला दी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, संतोक सिंह सुख के बॉडीगार्ड (Bodyguard) ने उन्हें बचाया था, जिसके बाद हमलावर भाग गए थे. बॉडीगार्ड ने हमलावर पर ईंटें फेंकी थीं.

    शहनाज संग रहा उलझ रहा है रिश्ता
    पिता संतोक और एक्ट्रेस शहनाज गिल का रिश्ता काफी उतार-चढ़ाव से भरा रहा है. जब बिग बॉस 13 में शहनाज गिल आई थीं, तब संतोक ने उन्हें सपोर्ट किया था. हालांकि बाद में उन्होंने शहनाज के बारे में बुरी बातें करनी शुरू कर दी थीं. संतोक एक समय पर बेटी शहनाज से इतना नाराज हो गए थे कि उन्होंने ऐलान किया था कि वह बेटी से कभी जिंदगी में दोबारा बात नहीं करेंगे.

    संतोक सिंह सुख ने कहा था कि चंडीगढ़ में शहनाज गिल शूटिंग के लिए गई थीं, लेकिन परिवार से मिलने के लिए नहीं आईं. उन्होंने कहा था, ‘उस शूट की जगह से हमारा घर बस दो घंटों की दूरी पर था, लेकिन शहनाज हमसे मिलने नहीं आईं. मुझे उसकी शूटिंग के बारे में मीडिया की रिपोर्ट्स से ही पता चला था. उसने मुझे बताया भी नहीं था.’

    शहनाज गिल की बात करें तो अब वह बॉलीवुड की फिल्मों में नजर आने वाली हैं. शहनाज, सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म किसी का भाई किसी की जान का हिस्सा हैं. इससे पहले उन्हें पंजाबी फिल्म हौंसला रख में देखा गया था. यह फिल्म फैंस को काफी पसंद आई थी.

    Share:

    Kerala : ईरानी जहाज से जब्‍त हुई 1200 करोड़ की 200 किलो हेरोइन, पाक पहुंचाई जा रही थी खेप

    Sat Oct 8 , 2022
    कोच्चि । केरल (Kerala) में एनसीबी (NCB) और नौसेना (Navy) की संयुक्त टीम ने 1200 करोड़ रुपये कीमत की 200 किलो हेरोइन (heroin) को जब्त किया है। हेरोइन का इतना बड़ा जखीरा एक ईरानी जहाज (Iranian ship) से मिला है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि इस जहाज को अफगानिस्तान (Afghanistan) से पाकिस्तान (Pakistan) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved