• img-fluid

    Shehnaaz Gill चलाती हैं फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट, ऐसे पकड़ा रंगे हाथ

  • April 19, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi)। एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) को कौन नहीं जानता, क्‍योंकि पंजाब की कटरीना कैफ (Katrina Kaif) ‘ से ‘इंडिया की शहनाज गिल’ (Shehnaaz Gill)  बनने तक का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस शहनाज गिल इन दिनों छाई हुई हैं। वो सलमान खान की मूवी ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। इस समय फिल्म की पूरी स्टार कास्ट प्रमोशन में जुटी हुई है। इस बीच शहनाज (Shehnaaz Gill)  का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे खुलासा हुआ है कि वो फेक इंस्टाग्राम प्रोफाइल का भी इस्तेमाल करती हैं। कुछ दिनों से लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। शहनाज गिल इन दिनों फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) का प्रमोशन कर रही हैं।

    बता दें कि सलमान खान (Salman Khan) के साथ इस फिल्म से शहनाज का डेब्यू है। इस बीच शहनाज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसके बाद से कहा जा रहा है कि शहनाज भी फेक इंस्टाग्राम अकाउंट इस्तेमाल करती हैं। शहनाज के इस वीडियो पर मिक्स रिएक्शन्स देखने को मिल रहे हैं।



    सोशल मीडिया पर शहनाज गिल (Shehnaaz Gill)  का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को इंस्टैंट बॉलीवुड ने शेयर किया है, जिस में शहनाज गिल कार के अंदर बैठी नजर आ रही हैं। इस वीडियो में शहनाज गिल उनका फोन इस्तेमाल करती दिख रही हैं और उस बीच दिखता है कि शहनाज गिल एक से अधिक इंस्टाग्राम अकाउंट इस्तेमाल कर रही हैं। वीडियो में दिख रहा है कि शहनाज, सलमान के साथ उनकी सेल्फी अपलोड कर रही होती हैं और इस बीच वो एक से अधिक इंस्टा अकाउंट इस्तेमाल करती दिखती हैं।

    सोशल मीडिया यूजर्स को शहनाज गिल का ये वीडियो पसंद आ रहा है। इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स के मिक्स रिएक्शन्स देखने को मिल रहे हैं। कई यूजर्स ने इस पर फनी कमेंट्स भी किए हैं। एक यूजर ने कमेंट किया- ‘शहनाज भी फेक अकाउंट इस्तेमाल करती है, सेलेब्स को भी आम लोगों की तरह आईडीस इस्तेमाल करने में मजा आता है।’ एक ने लिखा, ‘ये तो किसी की प्राइवेसी में दखल करना है, ये गलत बात है।’ एक और ने लिखा- ‘कुछ को शहनाज अनऑफिशियल से लाइक कमेंट करती होगी और मजे लेती होगी।

    विदित कि शहनाज गिल (Shehnaaz Gill)  को बिग बॉस 13 से फेम मिला था और अब वो सलमान खान के साथ किसी का भाई किसी की जान के साथ डेब्यू करेंगी। फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज होगी। याद दिला दें कि शहनाज का नाम सिद्धार्थ शुक्ला के साथ लिया जाता था और दोनों को सिडनाज कहते थे। हालांकि हाल ही में कई बार सलमान ने इस बारे में रिएक्ट किया है और सिडनाज फैन्स को ट्रोल किया।

    Share:

    अजित की NCP छोड़ने की राहें मुश्किल! इफ्तार पार्टी में साथ पहुंचे शरद पवार, BJP पर जमकर साधा निशाना

    Wed Apr 19 , 2023
    मुंबई। महाराष्ट्र की सियासत का माहौल आजकल गर्म है। कहा जा रहा था कि एनसीपी के विधायक तोड़कर अजित पवार (Ajit Pawar) भाजपा में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने एक बार फिर अजीत पवार के विद्रोह के प्रयास को कुचल दिया और पार्टी के विधायकों पर लगाम लगाई, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved