नई दिल्ली (New Delhi) । पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (PM Shahbaz Sharif) ने शनिवार को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान (Imran Khan) के खिलाफ जहर उगलते हुए हद पार कर दी है। शहबाज शरीफ ने इमरान खान की तुलना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से कर दी है। उनका यह बयान तब आया जब लाहौर में पुलिस और पीटीआई के कार्यकर्ता आपस में भिड़े हुए थे। जमान पार्क में पुलिस ने 35 से अधिक पीटीआई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक ये कार्यकर्ता हिंसात्मक कार्रवाई में शामिल थे।
तोशखाना मामले में गिरफ्तारी का विरोध करने के लिए खान कई दिनों तक अपने लाहौर स्थित अपने पर हैं। इस्लामाबाद की एक अदालत ने उनके बार-बार पेश न होने के कारण गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया था। पुलिस जब इमरान खान को गिरफ्तार करने पहुंचती है तो पीटीआई कार्यकर्ताओं की उनसे झड़प हो जाती है। उन्मादी कार्यकर्ताओं ने पुलिस वाहनों को भी आग लगा दी।
इमरान खान पर बौखलाए शहबाज शरीफ
लाहौर से लेकर इस्लामाबाद तक हिंसा की खबरों के बीच पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने ट्वीट कर लिखा, “अगर किसी को कोई शक था, तो इमरान नियाजी की पिछले कुछ दिनों की हरकतों ने उनकी फासीवादी और उग्रवादी प्रवृत्तियों को उजागर कर दिया है। मानव ढाल के रूप में लोगों का इस्तेमाल करने से लेकर पुलिस पर पेट्रोल बम फेंकने से लेकर न्यायपालिका को डराने के लिए ‘जत्थों’ का नेतृत्व करने तक, उन्होंने आरएसएस की किताब से कुछ सीख ली है।”
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने इमरान के घर पर पार्टी की ओर से स्थापित कार्यकर्ता शिविरों को खाली करने के लिए यह अभियान शुरू किया है। पुलिस ने खान के घर में घुसने से पहले कहा कि धारा 144 लागू की गई है, आप सभी से अपील है कि यहां से हट जाएं। रिपोर्ट में बताया गया कि पुलिस ने मेन गेट पर बुलडोजर चलाकर और कई पीटीआई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेते हुए घर में प्रवेश किया। पुलिस ने यह भी दावा किया कि उनकी कार्रवाई के जवाब में खान के आवास के अंदर से सीधे गोलीबारी और पेट्रोल बमों का सामना करना पड़ा। पुलिस ने तलाशी अभियान के दौरान मोलोटोव कॉकटेल बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री भी बरामद की।
इमरान ने बताया साजिश
इमरान खान ने लाहौर स्थित आवास पर पुलिस कार्रवाई की आलोचना की और अपने खिलाफ साजिश का आरोप लगाया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘पंजाब पुलिस ने जमान पार्क में मेरे घर पर हमला किया, जहां बुशरा बेगम अकेली हैं। वे किस कानून के तहत ऐसा कर रहे हैं? यह उस योजना का हिस्सा है जहां एक नियुक्ति पर सहमत होने के एवज में भगोड़े नवाज शरीफ को सत्ता में लाने की प्रतिबद्धता जताई गई है।’ मालूम हो कि तोशाखाना मामले में खान कई बार अदालत की कार्यवाही से अनुपस्थित रहे। इसके कारण उनके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी हुआ और उन्हें 18 मार्च को अदालत में पेश होने के लिए कहा गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved