मुंबई: अभिनेत्री तुनिषा शर्मा मौत कांड में बड़ी खबर सामने आ रही है. मामले में आरोपी शीजान खान की बहन, मां और वकील ने अपना पक्ष रखा है. शीजान खान के परिजनों का कहना है कि तुनिषा द्वारा सुसाइड करने से पहले ही दोनों एक-दूसरे से अलग हो चुके थे. इसके बावजूद वे दोनों अच्छे दोस्त थे. शीजान की बहन फलक नाज ने कहा कि तुनिषा शर्मा उनकी बड़ी बहन की तरह थीं. उन दोनों का भले ही खून का रिश्ता नहीं था, लेकिन उनके संबंध बहुत अच्छे थे. तुनिषा की मौत मामले में शीजान का नाम सामने आने के बाद उनकी बहन फलक नाज और शफाक नाज, मां कहकशां खान और आरोपी शीजान के वकील शैलेंद्र मिश्रा ने मीडिया के सामने आकर अपना पक्ष रखा.
शीजान खान के परिजनों ने सोमवार को कहा कि 24 दिसंबर को तुनिषा शर्मा ने जो किया वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने बताया कि 23 दिसंबर को तुनिषा पार्थ श्रीवास्तव के कमरे में आई थी, जहां शीजान भी बैठा हुआ था. आरोपी एक्टर के परिजनों ने दावा किया कि तुनिषा 21, 22 और 23 दिसंबर 2022 को अपने घर नहीं गई थीं और उस दिन उनकी शीजान खान से बात भी नहीं हुई थी. वे दोनों (तुनिषा और शीजान) अलग हो चुके थे, फिर भी बहुत अच्छे दोस्त थे. उन्होंने दावा कि तुनिषा जितने भी दिन उनके साथ रहीं, वह बहुत खुश थीं. उनलोगों के साथ वह कभी भी दुखी नहीं रहीं.
शीजान के परिजनों ने तुनिषा के कथित मामा पवन शर्मा पर भी गंभीर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि तुनिषा की मां और उनके सो कॉल्ड (कथित) मामला पवन शर्मा एक्ट्रेस के मैनेजर भी रह चुके थे. शीजान के परिजनों का दावा है कि पवन शर्मा को 4 साल पहले निकाल दिया गया था, क्योंकि वह वह तुनिषा को लेकर काफी कठोर थे और हस्तक्षेप भी काफी ज्यादा करते थे. शीजान के परिजनों ने आगे बताया कि तुनिषा की मां के आरोप कम हैं, जबकि पवन शर्मा ने ज्यादा आरोप लगाए हैं. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि व्हाट्सऐप से भी कोई बात निकलकर नहीं आई है.
‘लव जिहाद का आरोप भी खारिज’
आरोपी शीजान खान के परिजनों ने कहा कि इस पूरे मामले (तुनिषा शर्मा मौता मामला) को लव जिहाद से भी जोड़ा गया, जिसे पुलिस ने पहले ही दिन खारिज कर दिया. लव जिहाद का इस मामले से दूर-दूर तक कोई लेनादेना नहीं है. एक्टर शीजान के परिजनों ने कहा कि उनलोगों पर तुनिषा को हिजाब पहनाने और उर्दू सिखाने का भी आरोप लगा था.
उन्होंने दावा किया कि 21वें एपिसोड को देख लीजिए, उनका जो कपड़ा था वह गणेश चतुर्थी के समय शूट हुआ था. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट तस्वीर भी दिखाई. शीजान के परिजनों ने इंस्टाग्राम पोस्ट का प्रिंटआउट दिखाते हुए दावा किया कि यह तुनिषा ने खुद 3 सितंबर 2022 को अपलोड किया था और लिखा था- हैप्पी गणेश चतुर्थी…यह सेट की तरफ से है…शूट के लिए हिजाब पहना है.
‘परिवार के साथ नहीं थे अच्छे संबंध’
तुनिषा शर्मा ने आत्महत्या की थी या फिर उनकी हत्या की गई, पुलिस फिलहाल इन दो एंगल से मामले की छानबीन कर रही है. जानीमानी टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने सीरियल के सेट पर ही कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. इससे मनोरंजन जगत में सनसनी फैल गई थी. इस माले में पुलिस ने शीजान खान को आरोपी मानते हुए हिरासत में लिया है. वहीं, इस हाई प्रोफाइल मामले में शीजान के परिजनों ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि तुनिषा का खुद के परिवार के साथ अच्छे संबंध नहीं थे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved