• img-fluid

    Sheezan Khan का खुलासा- Tunisha Sharma के साथ ‘ब्रेकअप’ में श्रद्धा मर्डर केस बना बड़ी वजह

  • December 26, 2022

    मुंबई: बॉल‍ीवुड की टीवी एक्‍ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) के सुसाइड मामले में एक और नया खुलासा हुआ है. सुसाइड मामले में घ‍िरे मुख्‍य आरोपी एक्स-बॉयफ्रेंड शीजान खान (Sheezan Khan) ने पुल‍िस के सामने खुलासा क‍िया है क‍ि द‍िल्‍ली के श्रद्धा वालकर हत्‍याकांड (Shraddha Walkar Murder Case) को लेकर वह बेहद ही डरा हुआ था. उन्‍होंने बताया क‍ि वह इस हत्‍याकांड के बाद काफी डर गया था और धर्म और उम्र का हवाला देकर ‘ब्रेकअप’ कर ल‍िया था.

    पुल‍िस पूछताछ में मुख्य आरोपी शीजान खान (Sheezan Khan) ने खुलासा करते हुए क‍ि श्रद्धा वालकर मर्डर केस से देश में जो माहौल पैदा हुआ था वो उससे बेहद परेशान था. बताया जा रहा है क‍ि श्रद्धा वालकर के ल‍िव इन र‍िलेशन में रहने के दौरान उसके पार्टनर ने कथ‍ित तौर पर उसकी जघन्य हत्‍या कर दी थी. इस सबके बाद ही शीजान खान ने तुन‍िषा से अपने रिश्ते को धर्म अलग-अलग होने और उम्र के बीच बड़ा अंतराल होने की बात कहकर ब्रेकअप कर ल‍िया था.


    पुलिस हिरासत में अपने पहले दिन के दौरान, शीजान खान ने वालीव पुलिस को बताया कि उसने श्रद्धा वालकर मामले में सामने आए पर‍िणामों को देखकर ही तुनिषा के साथ संबंध समाप्त क‍र ल‍िए थे. शीजान ने अपनी पूर्व प्रेमिका को बताया था क‍ि एक अलग समुदाय से तालुल्‍क रखने के कारण उनके रास्ते में उम्र का फासला भी है.

    बताते चलें क‍ि टीवी सीर‍ियल ‘अली बाबा : दास्तान-ए-काबुल’ (Ali Baba: Dastaan-E-Kabul) में शहजादी मरियम की भूम‍िका न‍िभाने वाली अभ‍िनेत्री तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) ने गत 24 द‍िसंबर को शीजान के मेकअप रूम में सुसाइड कर ल‍िया था. लंच करने के 15 म‍िनट बाद ही टीवी एक्‍ट्रेस तुन‍िषा के अचानक सुसाइड करने के मामले ने सभी को हैरान कर दिया है. पर‍िजनों ने तुन‍िषा के एक्स-बॉयफ्रेंड शीजान खान (Sheezan Khan) पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उस पर तुन‍िषा को सुसाइड करने के ल‍िए उकसाने के गंभीर आरोप लगाए थे.

    Share:

    रामनगरी में शुरू होने जा रहा ग्यारह दिनी अयोध्या महोत्सव, जानें क्या होगा खास

    Mon Dec 26 , 2022
    अयोध्या: धर्मनगरी अयोध्या में एकबार फिर सांस्कृतिक कलाओं का संगम देखने को मिलेगा. अयोध्या महोत्सव (Ayodhya Mahotsav) का आयोजन 29 दिसंबर से 8 जनवरी तक होने जा रहा है, जिसमें भारतीय परंपरा, संस्कृति और कला का संगम दिखाई देगा. इस बार अयोध्या महोत्सव में कई ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जो अपने आप में आकर्षण […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved