• img-fluid

    टली Sheezan Khan की जमानत की सुनवाई, Tunisha Sharma मामले में फंसे हैं एक्टर

  • January 07, 2023

    मुंबई: तुनिशा शर्मा के सुसाइड केस में आरोपी शीजान खान जमानत अर्जी सुनवाई मामले से लेटेस्ट अपडेट सामने आई है. कोर्ट में सरकारी पक्ष और शीजान के वकीलों के पक्ष सुना गया. सरकारी पक्ष ने कहा कि पीड़ित परिवार अंतिम संस्कार से जुड़े पूजा पाठ और शांति पाठ के लिए चंडीगढ़ में है. तुनिशा के वकील हाई कोर्ट के एक मामले में सुनवाई के लिए है. 13 जनवरी तक सुनवाई टाली जाए.

    टली जमानत पर सुनवाई
    इसके जवाब में शीजान खान के वकील ने कहा कि जानबूझकर देरी की जा रही है. शीजान पहले 7 दिन पुलिस हिरासत और अब न्यायिक हिरासत में है. इस मामले में जांच अधिकारी (वालिव पुलिस) ने अपने Say (पक्ष) नहीं फाइल किया है. कोर्ट ने जमानत अर्जी पर सुनवाई सोमवार यानी 9 जनवरी तक के लिए टाल दी गई है.

    तुनिशा शर्मा सुसाइड केस में शीजान खान को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. इस बीच शीजान को लेकर कई बातें सामने आई थी. तुनिशा की मां ने शीजान और उसके परिवार पर बड़े आरोप लगाए थे. बताया गया था कि शीजान ने तुनिशा को थप्पड़ मारा था और उसे उर्दू पढ़ने और हिजाब पहनने को कहा करता था. भाई की बदनामी होने देख शीजान खान की बहनों ने बयान भी जारी किया था.


    शीजान की बहनों ने दिया था बयान
    शीजान की बहन फलक और शफक नाज ने बयान जारी किया था. उसमें लिखा गया था, ‘ये देखकर हमारा दिल टूट रहा है कि कैसे हमारी चुप्पी को हमारी कमजोरी समझा गया. शायद इसी को घोर कलयुग कहा जाता है. कुछ मीडिया पोर्टल्स की रिसर्च कहां है जब वो चीजों की रिपोर्टिंग करते हैं. लोगों का कॉमन सेंस कहां है? जो भी लोग शीजान को बदनाम कर रहे हैं वो खुद से ये बात पूछें कि क्या आप सिचुएशन के आधार पर बात कर रहे हैं या एक धर्म की तरफ अपनी नफरत की वजह से बात कर रहे हैं? या फिर आप पिछली बातों के प्रभाव की वजह से बात कर रहे हैं? जाग जाओ यार.’

    टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा का निधन 24 दिसंबर को हुआ था. एक्ट्रेस ने अपने सीरियल के सेट पर सुसाइड कर लिया था. उनकी मौत की खबर ने सभी का दिल तोड़ दिया था. इंडस्ट्री में तुनिशा को जानने वालों के लिए ये बड़ा झटका था.

    Share:

    राजस्थान के जयपुर,जोधपुर और उदयपुर में 5जी सर्विस का शुभारम्भ किया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने

    Sat Jan 7 , 2023
    जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने रिलायंस जिओ की 5 जी सर्विस (Reliance Jio’s 5G Service) का राजस्थान में जयपुर, जोधपुर और उदयपुर में (In Rajasthan’s Jaipur, Jodhpur and Udaipur) शुभारंभ किया (Launched) । इस मौके कई केबिनेट मंत्री और विधायक भी शामिल हुए । मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा राज्य में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved