डेस्क: कम समय में ज्यादा पैसा कमाने की लत लग जाए तो लोग किसी भी हद से गुजरने से परहेज नहीं करते, लेकिन हमारे बड़े-बुजुर्ग कह गए हैं ना कि कम समय में सिर्फ गलत तरीके से ही पैसे कमाया जा सकता है. ऐसे कामों में पड़ने का मतलब है कि आप गलत काम से पैसों की कमाई कर रहे हैं, जो कभी भी आपके लिए मुसीबत खड़ा कर सकता है. कुछ ऐसे ही केस में एक महिला वायरल हो रही है. उस पर आरोप है कि उसने फ्रॉड करके 5 करोड़ रुपये कमा लिए. उसका पर्दाफाश सीसीटीवी फुटेज से हुआ, तो सभी के होश उड़ गए.
दरअसल, ये मामला ब्रिटेन का है. एक महिला रोजाना मॉल और कपड़ा शॉप जाया करती थी. और चुपचाप वापस लौट आती थी. यह उसका रोज का काम था, मानों वह रोज ऑफिस जा रही हो और काम करके वापस घर लौट रही हो, लेकिन उसके शातिर दिमाग के बारे तब तक किसी को पता नहीं चला जब तक कि दुकान के सीसीटीवी सामने नहीं आ गए. अखबार द मेट्रो यू.के. ने छापा कि एक शातिर चोर महिला को ‘हाई स्ट्रीट की दुकानों’ (UK High Street Shops) यानी बड़े ब्रांडेड दुकानों से 500,000 पाउंड (5,09,65,000 रुपये) के समान चुराने के लिए जेल की सजा सुनाई गई है. महिला की पहचान भारतीय मूल की नरिंदर कौर, उम्र 54 साल के रूप में हुई है.
इस महिला को बचपन से क्राइम करने की लत चुकी थी. लंदन की कोर्ट ने उसे “ओलंपियन-स्केल” का अपराधी बताया है. ऐसा इसलिए कि चोर ने चोरी को अपना इकलौता काम बना लिया है. कौर, भारतीय मूल की ब्रिटेन नागरिक है. वह दुकानों से कपड़े चुराया करती थी फिर बाद में उसे रिटर्न का उनके लिए रिफंड लिया करती थी. यह खेल चार वर्षों तक चलता रहा, किसी को भनक तक नहीं लगी. इस दौरान उसने 1000 बार ऐसे क्राइम को अंजाम दिया. वह ब्रांड वाले खुदरा दुकानदारों के टारगेट किया करती थी. जिन ब्रांड के दुकानों के उसने लूटा उनमें बॉब्स, डेबरनेम्स, जॉन लुईस, मानसून, हाउस ऑफ फ्रेजर और टीके मैक्स शामिल हैं.
कौर के लंबे समय तक क्राइम के अवधि के लिए ‘बेईमानी की सुनामी’ मानी जाती है. कोर्ट में अभियोजन पक्ष ने साबित किया, ‘कौर ने जुलाई 2015 से फरवरी 2019 के बीच खुदरा विक्रेताओं को एक हजार से अधिक बार धोखा दिया.’ कौर विल्टशायर के क्लेवर्टन की रहने वाली है. उसपर ग्लूसेस्टर क्राउन कोर्ट में चार महीने तक केस चली. कोर्ट के फैसले में उसपर धोखाधड़ी, चोरी के समान रखने और उसे रिटर्न करने और कानून को धोखा देने सहित 26 आरोपों में दोषी ठहराया गया है.
अखबार मेट्रो ने बताया कि पुलिस ने उसके घर की दो बार तलाशी ली. इस दौरान उसके पास से लगभग 150,000 डॉलर की नकदी और चोरी का सामान मिला. दुकानों के सीसीटीवी में कौर के घुसते, अलमारियों से सामान निकालते और समानों की एंट्री करते हुए देखा गया है, जिससे ऐसा लगे कि वे पहले से खरीदे गए हों.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved