इंदौर। राजबाड़ा, जवाहर मार्ग, शक्कर बाजार, खजूरी बाजार इलाके में चाकू लहराकर धमकाने वाली दोनों नाबालिगों से पुलिस ने देर रात तक पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वे उस रात एक पार्टी में गई थीं, जिसमें नशा अधिक होने से वहीं सो गईं और जब नशा उतरा तो चाकू लेकर निकल पड़ीं।
टीआई सुनील शर्मा ने बताया कि दोनों लड़कियां बाणगंगा क्षेत्र की रहने वाली हैं। दोनों के घरवाले कल थाने भी आए थे। उनका कहना है कि दोनों उनकी सुनती नहीं हैं। अकसर ऐसे घर से चली जाती हंै। वारदात वाले दिन भी वे रात को एक पार्टी में गई थीं। नशा अधिक होने से वहीं सो गईं और जैसे ही नींद खुली तो चाकू लेकर निकल पड़ीं। ये किस पार्टी में जाती हैं इसे लेकर असमंजस है। कहीं वह ड्रग पार्टी तो नहीं थी। अगर ऐसा है तो बड़े स्कैंडल का एक बार फिर खुलासा हो सकता है। उल्लेखनीय है कि इन नाबालिगों ने 56 दुकान पर भी कुछ दिनों पहले विवाद किया था, जिसका वीडियो सामने आया था। सराफा पुलिस के अनुसार इन्होंने मल्हारगंज की गुरुप्रीत पति तरणजीतसिंह कौर को भी चाकू अड़ाया और पैसे मांगे। शक्कर बाजार में गोल्डन जिम के पास से गुजर रहे दो नाबालिगों को टक्कर मारकर धमकाया। जवाहर मार्ग व खजूरी बाजार में भी मार्निंग वॉक पर निकले लोगों को चाकू दिखाकर धमकाने की कोशिश की।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved