img-fluid

पार्टी में ही टुन्न होकर सो गई थी, जैसे ही नींद खुली तो चाकू लेकर धमकाने निकलीं

December 21, 2020


इंदौर। राजबाड़ा, जवाहर मार्ग, शक्कर बाजार, खजूरी बाजार इलाके में चाकू लहराकर धमकाने वाली दोनों नाबालिगों से पुलिस ने देर रात तक पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वे उस रात एक पार्टी में गई थीं, जिसमें नशा अधिक होने से वहीं सो गईं और जब नशा उतरा तो चाकू लेकर निकल पड़ीं।
टीआई सुनील शर्मा ने बताया कि दोनों लड़कियां बाणगंगा क्षेत्र की रहने वाली हैं। दोनों के घरवाले कल थाने भी आए थे। उनका कहना है कि दोनों उनकी सुनती नहीं हैं। अकसर ऐसे घर से चली जाती हंै। वारदात वाले दिन भी वे रात को एक पार्टी में गई थीं। नशा अधिक होने से वहीं सो गईं और जैसे ही नींद खुली तो चाकू लेकर निकल पड़ीं। ये किस पार्टी में जाती हैं इसे लेकर असमंजस है। कहीं वह ड्रग पार्टी तो नहीं थी। अगर ऐसा है तो बड़े स्कैंडल का एक बार फिर खुलासा हो सकता है। उल्लेखनीय है कि इन नाबालिगों ने 56 दुकान पर भी कुछ दिनों पहले विवाद किया था, जिसका वीडियो सामने आया था। सराफा पुलिस के अनुसार इन्होंने मल्हारगंज की गुरुप्रीत पति तरणजीतसिंह कौर को भी चाकू अड़ाया और पैसे मांगे। शक्कर बाजार में गोल्डन जिम के पास से गुजर रहे दो नाबालिगों को टक्कर मारकर धमकाया। जवाहर मार्ग व खजूरी बाजार में भी मार्निंग वॉक पर निकले लोगों को चाकू दिखाकर धमकाने की कोशिश की।

Share:

पार्टटाइम जॉब में ऑनलाइन जॉब्स अच्छा ऑप्शन

Mon Dec 21 , 2020
पार्टटाइम जॉब करते हुए आप डिस्टेंस एजुकेशन के माध्यम से अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं। देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में कई विषयों में इस तरह की पढ़ाई की व्यवस्था है। इग्नू इस मामले में देश का प्रमुख संस्थान है। इसकी वेबसाइट से आप विषयों और दाखिले से संबंधित पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved