• img-fluid

    घर से काम के लिए निकली और शुरू कर दिया देह व्यापार

  • November 16, 2024

    • विजयनगर में सेक्स रैकेट के आरोपी भेजे गये जेल, पुलिस ने ग्राहक बनाकर कसा शिकंजा, 5 जोड़े गिर$फ्तार

    जबलपुर। विजयनगर कृषि उपज मंडी के पास चौकसे यात्री निवास में पुलिस ने देह व्यापार का खुलासा किया है। पुलिस की दबिश में जिन लड़कियों को पकड़ा गया है, वे अपने घर से काम करने की बात कहकर जबलपुर आईं थीं, लेकिन यहां वे देह व्यापार का हिस्सा बन गयी। विजयनगर पुलिस ने आज चौकसे यात्री निवास के संचालक सहित सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल रवाना कर दिया गया।



    ग्राहक बनकर पहुंचा पुलिस वाला
    देह व्यापार का पर्दाफाश करने के लिए यहां पुलिस खुद ग्राहक बनकर पहुंची थी। पुलिस को इनपुट मिला था कि विजय नगर कृषि उपज मंडी के पास स्थित एक होटल में 10 लोग रुके हुए हैं। इनमें पांच लड़के और पांच लड़कियां है। सूचना के बाद पुलिस ने छापा मारा और मौके से 10 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने जांच के दौरान यह भी पाया कि ये युवक-युवतियां लंबे समय से यहां आ रहे थे और होटल संचालक उनकी मदद करता था।

    पुलिस ने ऐसे जुटाए सबूत
    पुलिस को ये पता था कि चौकसे यात्री निवास में देह व्यापार होता है, लेकिन पुलिस के पास पुख्ता सबूत नहीं थे, इसलिए विजयनगर पुलिस ने चौकसे यात्री निवास में देह व्यापार के सबूत जुटाने टीम बनाई थी। टीम में शामिल पुलिस वाले खुद ग्राहक बनकर पहुंचे और जब वे उन्हें उन लड़कियों के पास ले गये तो पूरे रैकेट को दबोच लिया।

    सख्त कार्रवाई करेंगे
    देह व्यापार को लेकर लंबे समय से शिकायत आ रही थी। कार्रवाई से पहले प्लानिंग हो चुकी थी, जिसमें हम सफल रहे। क्षेत्र में ऐसे और भी अड्डे हैं,जहां जल्दी दबिश देकर खुलासे किए जाएंगे।
    वीरेंद्र सिंह पवार, टीआई, विजयनगर

    Share:

    जबलपुर से छीनी जा रही एक और सौगात नेताओं की चुप्पी दिल दुखाने वाली

    Sat Nov 16 , 2024
    वेटरनरी विवि के विखंडन की साजिश, उज्जैन का शिफ्ट करने प्रस्ताव भोपाल भेजा गया खुद को शहर का कर्णधार मानने वाले नेता बने मूकदर्शक जबलपुर। एक के बाद बेहद अपने अहम संस्थान गंवाने के बाद अब जबलपुर की एक और सौगात छीनी जा रही है,लेकिन संस्कारधानी के यशस्वी जनप्रतिनिधि ऐसे खामोश हैं,जैसे कुछ हुआ ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved